बीजेपी को हराने के लिए साझा विपक्षी उम्मीदवार सर्वश्रेष्ठ रणनीति : सीपीआई
भाजपा के खिलाफ यथासंभव कांग्रेस सहित एक साझा उम्मीदवार उतारना सर्वश्रेष्ठ है.
हैदराबाद: सीपीआई ने गुरुवार कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राजग की प्रमुख पार्टी को हराने के लिए बीजेपी के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारना सर्वश्रेष्ठ रणनीति होगी. सीपीआई महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में ऐसा रूख अपनाना संभव है. उन्होंने कहा कि यह रणनीति एक राष्ट्रीय स्तर पर और उन राज्यों में भी संभव नहीं हो सकती, जहां कांग्रेस और वाम तथा कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियां मुख्य प्रतिद्वंदी दल हैं. रेड्डी ने कहा कि उनका मानना है कि भाजपा के खिलाफ यथासंभव कांग्रेस सहित एक साझा उम्मीदवार उतारना सर्वश्रेष्ठ है. कुछ राज्यों में यह संभव नहीं हो सकता लेकिन ज्यादातर राज्यों में यह संभव है, इसी चीज की हम उम्मीद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : शत्रुघ्न सिन्हा बोले- अपने दोस्त योगी जी के लिए काफी दुखी हूं, जो अपने गृह क्षेत्र में ही हार गए
धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के बीच करीबी एकजुटता
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के लिए एक बड़ा प्रेरणास्रोत है. वहां भाजपा की हार हुई है. इन दोनों सीटों पर सपा का समर्थन करने का फैसला करने को लेकर बसपा प्रमुख मायावती को बधाई देते हुए रेड्डी ने कहा कि उनकी पहल के चलते ही ये जीत संभव हो पाई. उन्होंने कहा कि यह धर्मनिरपेक्ष ताकतों के बीच एक अच्छा विश्वास बना रहा है और उनका मानना है कि संघ परिवार एवं भाजपा पर एक मजबूत हमला बोलने के लिए यह देश में धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के बीच एक करीबी एकजुटता लाएगा.
ये भी पढ़ें : गोरखपुर: 20 साल पहले निषाद परिवार ने फूंका था बीजेपी के खिलाफ बिगुल, प्रवीण हुए सफल
गौरतलब है कि यूपी और बिहार में हुए लोकसभा उपचुनावों में बीजेपी की हार के बाद नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. इसी बीच बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लगातार ट्वीट कर इशारों-इशारों में अपनी पार्टी के नेतृत्व पर निशाना साधा और आने वाले भविष्य को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दे डाली. सिन्हा ने अपने ट्वीट के जरिए, अखिलेश यादव, मायावती और लालू यादव की भी तारीफ की. उन्होंने मायावती को जननेता, अखिलेश को युवा और ओजस्वी व लालू यादव को महान नेता कहा है.