मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगने वाले जुर्माने को 200 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये करने पर विचार कर रही है. बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएमसी के प्रमुख इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) ने हाल में एक ऐसे ही प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगने वाले जुर्माने को बढ़ाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- सोशल डिस्‍टेंसिंग की चर्चा के बीच इस जीव ने इंसानी साथ छोड़ा, पहाड़ का रास्‍ता पकड़ा


नियमों में करने होंगे बदलाव


बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद ही यह लागू हो सकेगा. यह लागू करने के लिए मुंबई स्वच्छता और सफाई उपनियम 2006 में परिवर्तन करना होगा.


जुर्माने से कमाए 28 लाख 


गौरतलब है कि पिछले छह महीनों के दौरान बीएमसी ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले लोगों से जुर्माने के तौर पर 28.67 लाख रुपये एकत्र किए हैं.