J&K: मजीन गांव में Lord Venkateswara मंदिर का भूमिपूजन, Tirupati की तर्ज पर होगा निर्माण
Jammu Tirupati Bala Ji Temple: मंदिर निर्माण के लिए जम्मू से 10 Km दूर मजीन गांव में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को 62.02 एकड़ भूमि आवंटित हुई थी. जल्द ही इस भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा. मां वैष्णो देवी मंदिर के नजदीक स्थित भगवान का ये धाम भी काफी भव्य होगा.
जम्मू: दक्षिण भारत स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Bala Ji Temple) के भगवान का एक प्रसिद्ध मंदिर अब विश्न प्रसिद्ध वैष्णों देवी माता मंदिर के करीब जल्द बनेगा. इसकी पवित्र शुरुआत आज हुई. मंदिरों के शहर जम्मू (Jammu) के नजदीक स्थित मजीन गांव में भगवान वेंकटेश्वर (Lord Venkateswara) के इस भव्य मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ.
भूमि पूजन समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी (MoS Home G Kishan Reddy) जम्मू पहुंचे. जम्मू-कश्मीर (J&K) के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) भी इस आयोजन में मौजूद रहे. वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी यहां माथा टेका. इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
कड़े सुरक्षा इंतजाम
मंदिर निर्माण के लिए प्रशासन ने जम्मू से दस किलोमीटर दूर मजीन गांव में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को 62.02 एकड़ भूमि आवंटित की थी. जो 40 साल की लीज पर दी गई है.जिसमें विस्तार का प्रावधान है. भूमि पूजन स्थल पर आध्यात्मिक मंत्रोच्चारण के साथ सारी प्रक्रिया संपन्न कराई गई. दोपहर एक बजे तक चलने वाले वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों से केंद्र सरकार के सभी प्रमुख फैसलों के मद्देनजर यहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे.
ये भी देखें- 15 जून को है चमत्कारिक Kainchi Dham का स्थापना दिवस, Steve Jobs-Mark Zuckerberg भी रहे हैं यहां
तीर्थाटन को मिलेगा बढ़ावा
मंदिर के निर्माण से मजीन गांव के निवासियों को रोजगार के नए मौके मिलेंगे. इस मंदिर में समय के साथ देश विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है. इस मंदिर की वजह से श्री माता वैष्णो देवी की तर्ज पर जम्मू में भी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां परिसर, वेद पाठशाला, आवासीय परिसर, पार्किंग आदि सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.
ये भी देखें- Tirupati Temple: भिखारी के कमरे में मिले नोटों से भरे 2 संदूक, घंटों चली गिनती; इतनी रकम बरामद
आतंकवाद का होगा खात्मा
इस मौके पर गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और विकास होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते जो विकास की रफ्तार रुक गयी है लेकिन जल्द ही कोरोना की लड़ाई के जीत मिलेगी और विकास की रफ्तार बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि अब आतंकवाद की घटनाओं में काफी कमी आयी है.
LIVE TV