Man died after drinking water: मध्य प्रदेश के भोपाल में 22 वर्षीय एक व्यक्ति की पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी निगलने और उसके बाद जीभ और भोजन नली में मधुमक्खी के काट लेने से मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस निरीक्षक नरेंद्र कुलस्ते ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधवार रात जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर बैरसिया इलाके में मजदूर हिरेंद्र सिंह ने अपने घर में एक गिलास पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी को निगल लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलाज के दौरान तोड़ा दम


कुलस्ते ने बताया कि सिंह ने सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत की क्योंकि उनकी भोजन नली में सूजन थी और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया. उनके अनुसार जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे उनकी मौत हो गई. 


उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान पीड़ित व्यक्ति ने उल्टी कर मृत मधुमक्खी को निकाल दिया.


डॉक्टरों ने कहा सावधानी बरतें


इस मामले को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि सभी को पानी पीते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. हालांकि ये अपनी तरह का पहला मामला है. जब बस पानी पीने के दौरान असावधानी बरतने पर किसी शख्स की मौत हो गई.