Big Announcement: दिल्ली के सरोजनी बाजार को देश की लड़कियों का सबसे पसंदीदा बाजार कहा जाता है. वहीं खारी बावली में देश भर से लोग ड्राईफ्रूट्स और मसाले लेने आते हैं. राजधानी के ऐसे ही 5 मशहूर बाजारों को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है. अब ऐसे 5 बाजारों की रंगत बदलने वाली है. 


साढ़े 3 लाख दुकानें,  8 लाख लोग करते हैं काम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM केजरीवाल ने सोमवार को यह ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में साढ़े 3 लाख दुकाने हैं जिनमें साढ़े 8 लाख लोग काम करते हैं. अब वह इन बाजारों की ब्रांडिंग करके देश  और दुनिया के सामने पेश करेंगे. 


फेज 1 में 5 बाजारों को चुना गया


इस योजना में दिल्ली के कई बाजारों को री-डेवलप करने की बात कही गई है. लेकिन इसके फेज 1 में 5 बाजारों की कायापलट की जाएगी. इनमें कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर, कीर्ति नगर शामिल हैं. 


इसे भी पढ़ें: Scary Picture of Mars: मंगल ग्रह से कोई रख रहा है हम पर निगाह? इस तस्वीर को देखकर आप भी यही कहेंगे


कमेटी ने किया दौरा 


इस मामले में दिल्ली सरकार के पास 49 एसोसिएशन ने आवेदन भेजे हैं. इसके लिए 8 सदस्यों की कमेटी बनाई गई जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. कमेटी ने बाजारों का दौरा भी किया है. 



LIVE TV