नई दिल्ली: पिछले 2.5 वर्षों में हाई कोर्ट (High Court) व सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जजों के खिलाफ भारत सरकार को कुल 534 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इसमें 122 शिकायतें सुप्रीम कोर्ट जजों तथा 412 शिकायतें विभिन्न हाई कोर्ट जजों के खिलाफ थीं. केन्द्रीय कानून मंत्रालय ने एक आरटीआई में यह जानकारी देते हुए इसकी पुष्टि की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुप्रीम कोर्ट जजों के खिलाफ की गई शिकायतों में 52 शिकायतें ऑनलाइन तथा 70 शिकायतें ऑफलाइन भेजी गयीं. वहीं हाई कोर्ट जजों के खिलाफ 164 शिकायतें ऑनलाइन तथा 248 शिकायतें ऑफलाइन भेजी गयी थीं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट जजों के खिलाफ वर्ष 2018 में 62, वर्ष 2019 में 53 तथा इस वर्ष 2020 में अब तक 06 शिकायतें मिली हैं. जबकि हाई कोर्ट जजों के खिलाफ वर्ष 2018 में 204, वर्ष 2019 में 180 तथा इस वर्ष 2020 में 28 शिकायतें मिली हैं.


ये भी पढ़ें:- राम मंदिर निर्माण को देखने के लिए बनाया जा रहा ऊंचा प्लेटफार्म, सेल्फी पॉइंट की भी तैयारी


गौरतलब है कि केन्द्र सरकार इन शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं करती है. सरकार द्वारा इन्हें सीधे सुप्रीम कोर्ट या संबंधित हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को भेज दिया जाता है. जिसके बाद न्यायपालिका द्वारा इन शिकायतों पर की गई किसी भी प्रकार की कार्यवाही से भारत सरकार को अवगत नहीं कराया जाता है. जिस कारण इन याचिकाओं का निपटारा होना या किसी कोने में दबे होना हमेशा अज्ञात ही रह जाता है.


LIVE TV