राम मंदिर (Ram Mandir) पर फैसला आने के बाद से ही श्रद्धालु अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या (Ayodhya) आ रहे हैं.
Trending Photos
अयोध्या: राम मंदिर (Ram Mandir) पर फैसला आने के बाद से ही श्रद्धालु अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या (Ayodhya) आ रहे हैं. लोगों के इसी भक्ति भाव को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) ने दर्शन को यादगार बनाने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है. इसके तहत अब श्रद्धालु भव्य राम मंदिर का निर्माण होते भी देख सकेंगे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एक ऊंचा प्लेटफार्म बनवा रहा है, जिस पर खड़े होकर पूरे परिसर को देखा जा सकता है. इसके साथ ही दर्शन को यादगार बनाने के लिए सेल्फी पॉइंट (Selfie Point) बनाने की भी योजना तैयार किया गई है. जानकारी के अनुसार, प्लेटफार्म बनाने का कार्य लगभग पूरा भी हो चुका है. आपको बताते चलें कि भूमिपूजन के बाद से ही मंदिर निर्माण में तेजी आ गई है. बीते बुधवार को ही खुदाई के लिए मशीनें परिसर में पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें:- बड़ी कामयाबी! दिल्ली को दहलाने आया ISIS का आतंकी गिरफ्तार, IED भी बरामद
ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हो जाने के बाद से ही बाहरी श्रद्धालुओं का यहां तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने के बाद परिसर में मंदिर निर्माण के बाबत चल रहे कार्यों को देखने के लिए उत्सुक हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट श्रद्धालुओं के लिए परिसर में एक ऊंचा प्लेटफॉर्म बनवा रहा है, जो लगभग बनकर तैयार हो चुका है.
जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर श्रद्धालु मंदिर निर्माण में चल रही गतिविधियों को देख सकेंगे. देश के बड़े मंदिरों की तर्ज पर दर्शन को यादगार बनाने के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी यहां बनाया जा रहा है, जिसमें ट्रस्ट द्वारा नियुक्त एक व्यक्ति श्रद्धालुओं द्वारा ली गई सेल्फी उनके मोबाइल पर भेजेगा.
VIDEO