Nitish Kumar Speech: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार में प्रजनन दर कम करने को लेकर ऐसा पाठ पढ़ाया, जिसकी निंदा पूरे देश में हो रही है. नीतीश ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है, लेकिन पॉपुलेशन कंट्रोल पर बिहार विधान परिषद में दिया गया उनका बयान खूब वायरल हो रहा है. नीतीश कुमार जब सेक्स एजुकेशन पर ज्ञान देने लगे, तो सदन में मौजूद महिला विधायक भी झेंप गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतीश कुमार की मंत्री ने पकड़ लिया सिर


नीतीश कुमार ने कहा कि लड़कियों को पढ़ाने के बाद जनसंख्या नियंत्रित रहेगी. सदन में उन्होंने इसके बाद अपनी बात समझाने के दौरान अजीबो-गरीब बयान दिया. उन्होंने पति-पत्नी के शादी के बाद की स्थिति पर बयान किया, जिसे सुनकर विधायक और मंत्री भी शरमा गए. विधान परिषद में जब नीतीश कुमार बोल रहे थे, तब पीछे बैठीं उनके कैबिनेट की महिला मंत्री लेसी सिंह और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर झेंपते नजर आए. जेडीयू नेता और नीतीश सरकार में मंत्री लेसी सिंह तो नीतीश की बात सुनकर इतना शरमा गईं कि उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


नीतीश कुमार ने सदन में क्या दिया था बयान?


नीतीश कुमार ने जब बिहार विधानसभा में अपने जनसंख्या नियंत्रण सिद्धांत को समझाया तो कई विधायक अपनी हंसी नहीं रोक पाए और कुछ महिला सदस्यों को अजीब महसूस हुआ. जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट पर विस्तार से बताते हुए उन्होंने तर्क दिया कि महिलाओं की शिक्षा ने राज्य को जनसंख्या को नियंत्रित करने में मदद की है. हालांकि, उनके स्पष्टीकरण से महिला विधायकों को अजीब लगा, क्योंकि उन्होंने कुछ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.


नीतीश कुमार ने कहा, 'शादी के बाद पुरुष अपनी पत्‍नी को यौन संबंध स्थापित करने के लिए कहते हैं, लेकिन जैसा कि हमने बिहार में महिलाओं को शिक्षित किया है, वे अपने पतियों को सही समय पर ऐसा करने से रोकने के लिए कहती हैं. इसके कारण बिहार की जनसंख्या नियंत्रण में है.' यह सुनकर पीछे बैठे कुछ विधायक हंस रहे थे. लेकिन, नीतीश कुमार ने इन बातों को कहने के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया था, उससे महिला विधायकों को अजीब लगा.


बीजेपी ने की नीतीश के इस्तीफे की मांग


भाजपा नीतीश कुमार के बयान को लेकर जोरदार निशाना साध रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्होंने विधानसभा में जिस तरह का अमर्यादित बयान दिया है, उससे वो सभ्य समाज का प्रतिनिधित्व करने लायक नहीं रह गए हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. बीजेपी एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा कि विधानसभा के लिए काला दिन है. मुख्यमंत्री ने जो भी कहा उससे बिहार की सभी महिला शर्मसार हैं, इतने शर्मनाक शब्दों का प्रयोग मुख्यमंत्री ने क्यों किया, यह समझ से परे है. वे किस तरह के विकास पुरुष हैं. आज उन्होंने अपनी पूरी मर्यादा को शर्मसार कर दिया.