नई दिल्ली: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सहित उनके मंत्रिमंडल में सहयोगी मंत्रियों ने अपनी संपत्तियों के बारे में घोषणाएं की हैं. इन घोषणाओं पर गौर करें तो सीएम नीतीश कुमार से उनके मंत्रिमंडल (Bihar Ministers) के कई सदस्य ज्यादा अमीर हैं. यही नहीं नीतीश से उनके बेटे निशांत (Nishant Kumar) भी ज्यादा धनवान हैं. बता दें, साल 2010 में नीतीश सरकार ने सरकार के सभी मंत्रियों के लिए प्रत्येक साल की पहली तारीख को अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करना अनिवार्य कर दिया था.


नीतीश से ज्यादा है उनके बेटे की संपत्ति


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रियों द्वारा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की वेबसाइट में दिए गए अपने संपत्तियों के ब्यौरे के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास फिलहाल 29,385 रुपये नकद के तौर पर हैं. नीतीश के पास 16 लाख 51 हजार की चल और 58 लाख 85 हजार की अचल संपत्ति है. वहीं उनके बेटे निशांत एक करोड़ 63 लाख की चल और एक करोड़ 98 लाख की अचल संपत्ति के मालिक हैं.


सीएम को है गाय पालने का शौक


नीतीश कुमार 11 लाख 32 हजार की कीमत वाली कार के मालिक हैं, जबकि उनके बेटे 6 लाख 40 हजार की कीमत वाली कार की सवारी करते हैं. नीतीश कुमार को गाय पालने का भी शौक है. फिलहाल उनके पास 13 गायें और उनके 9 बच्चे हैं.


ये भी पढ़ें: वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 13 श्रद्धालुओं की मौत, देखिए हादसे की दर्दनाक तस्वीरें


दिल्ली में भी है सीएम नीतीश का फ्लैट


मुख्यमंत्री का एक फ्लैट दिल्ली के द्वारका में हैं, जिसकी कीमत फिलहाल 58 लाख के करीब बताई जा रही है. मुख्यमंत्री के बैंक अकाउंट में 42 हजार की राशि जमा है, जबकि वे करीब 94 हजार की कीमत के आभूषण के भी मालिक हैं.


कई मंत्री हैं सीएम नीतीश से ज्यादा अमीर


इसके अलावा मुख्यमंत्री से उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी उनसे अमीर हैं. मंत्रिमंडल में सबसे अमीर मंत्रियों की सूची में मुकेश सहनी भी शामिल हैं. पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री सहनी के पास करीब एक करोड़ 31 लाख रुपये की चल संपत्ति जबकि आठ करोड़ 34 लाख की अचल संपत्ति है. मुकेश सहनी की पत्नी के पास भी 1 करोड़ 37 लाख की अचल और 51 लाख की चल संपत्ति है. सहनी मुंबई में एक व्यवसायिक भवन के भी मालिक हैं.


उपमुख्यमंत्री तारकिशोर हैं गाड़ियों के शौकीन


इधर, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद गाड़ियों के शौकीन हैं. प्रसाद के पास बोलेरो, टाटा इंडिगो, स्कॉर्पियो और इनोवा गाड़ी है. उपमुख्यमंत्री के पास 10 हजार रुपये नकद हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 15 हजार रुपये नकद राशि है. प्रसाद ने अपने विभिन्न बैक खातों में 32 लाख रुपये जमा कर रखे हैं. प्रसाद के पास 50 ग्राम सोना है जबकि उनकी पत्नी 400 ग्राम सोने की मालकिन हैं.


उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के पास हैं कई हथियार


वहीं एक अन्य उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को गहनों का शौक है. उपमुख्यमंत्री के पास आधा किलो सोने के आभूषण हैं जबकि चांदी के एक किलोग्राम से ज्यादा के आभूषण हैं. उपमुख्यमंत्री हथियारों की भी शौकीन हैं. उनके पास पिस्तौल और राइफल भी है.


ये भी पढ़ें: डेल्टा के मुकाबले क्यों कमजोर है Omicron? AIIMS डायरेक्टर ने बताई काम की बात


जल मंत्री झा की पत्नी है करोड़ों की मालकिन 


जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा की बात करें तो उनसे उनकी पत्नी ज्यादा धनवान हैं. झा के पास चल संपत्ति के रूप में 98 लाख 95 हजार है तो उनकी पत्नी के नाम 7 करोड़ 36 लाख की संपत्ति है. इनमें दोनों के नाम विभिन्न बैंकों में जमा राशि, एलआईसी, सोने, चांदी और वाहन की खरीद भी शामिल है.


(इनपुट-IANS)


LIVE TV