Advertisement
trendingPhotos1060393
photoDetails1hindi

वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 13 श्रद्धालुओं की मौत, देखिए हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

नए साल के मौके पर जम्मू के वैष्णो देवी माता के मंदिर से बुरी खबर आई है. यहां भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे और इस दौरान माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. मौके पर चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया.

बिना अनुमति पर्ची के के मंदिर में एंट्री ले रहे थे भक्त

1/5
बिना अनुमति पर्ची के के मंदिर में एंट्री ले रहे थे भक्त

जानकारी के मुताबिक, यह भगदड़ शनिवार तड़के करीब 2.45 बजे हुई. जब नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना अनुमति पर्ची के माता वैष्णो देवी भवन में प्रवेश कर गए थे. हादसे के बाद यात्रा को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था.

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

2/5
सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की तरफ से मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर एलजी की तरफ से इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है.

जांच के दिए गए आदेश

3/5
जांच के दिए गए आदेश

माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जम्मू-कश्मीर एलजी के कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, 'गृह मंत्री अमित शाह से बात की. उन्हें घटना की जानकारी दी. आज की भगदड़ की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच कमेटी की अध्यक्षता प्रधान सचिव (गृह) करेंगे, जिसमें एडीजीपी, जम्मू और मंडलायुक्त, जम्मू सदस्य होंगे.'

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

4/5
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

प्रशासन की तरफ से 01991-234804 और 01991-234053 नंबर जारी किया गया है. इसके अलावा भी कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. पीसीआर कटरा 01991232010/9419145182, पीसीआर रियासी 0199145076/ 9622856295 डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष 01991245763/9419839557 हैं. इन नंबर पर कॉल करके हादसे में शिकार हुए लोगों के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

 

फिर से शुरू हुए यात्रा

5/5
फिर से शुरू हुए यात्रा

वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है. भगदड़ के बाद यात्रा को रोक दिया गया था. माता वैष्णो देवी भवन के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू कर दिया गया है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़