Bihar CM Nitish Kumar: छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश हुए घायल, कुर्ता उठाकर दिखाई पेट पर लगी चोट
Nitish Kumar Injured: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चोटिल हो गए हैं. उन्हें पेट और पैर में चोट आई है. नीतीश कुमार को ये चोट तब आई जब वह पटना में छठ घाट का दौरा करने पहुंचे थे.
Nitish Kumar shows His Injuries: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चोटिल हो गए हैं. उन्हें पेट और पैर में चोट आई है. नीतीश कुमार को ये चोट तब आई जब वह इस महीने की शुरुआत में पटना में छठ घाट का दौरा करने पहुंचे थे. सीएम नीतीश ने अपनी चोट की जानकारी खुद दी. पेट और पैर में लगी चोट को सीएम नीतीश ने दिखाया भी.
नीतीश कुमार को छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान चोट लगी. उन्होंने खुद ही बताया कि पेट और पैर में चोट लगी. उनके पेट में अब भी पट्टी बंधी हुई है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अपना कुर्ता हटाकर जख्म भी दिखाया. सीएम नीतीश ने बताया, डाक्टर ने जख्म वाली जगह को सुरक्षित रखने को कहा है. उन्हें अब भी दिक्कत है, जिसके कारण वे अपनी कार की अगली सीट पर नहीं बैठ सकते.
दरअसल, नीतीश कुमार गत 15 अक्टूबर को पटना के गंगा घाटों का जायजा लेने के लिए निकले थे. वह स्टीमर पर सवार होकर छठ पूजा के लिए इंतजामों का जायजा ले रहे थे. इसी बीच उनके साथ हादसा हो गया. इसी हादसे में मुख्यमंत्री को काफी चोट लगी. हालांकि तब अफसरों ने सीएम को कोई चोट लगने की बात से पूरी तरह इंकार कर दिया था.
एक बार फिर हादसा होते-होते बचा
नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने पाटी पुल घाट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ हादसा होते-होते बचा. मिली जानकारी के अनुसार गंगा जेपी सेतु पुल पर चढ़ने के क्रम में उनकी गाड़ी ढलान पर ही रुक गई. किसी तरह सीएम की कार धीरे-धीरे ऊपर चढ़ाई गई. इस बीच पीछे से पुलिस के जवान दौड़ पड़े, ताकि सीएम की कार पीछे न लुढक जाए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर