पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए आखिरी चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी और चुनावी नतीजे आने में महज 4 दिन बचे हैं. इस बीच आरजेडी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर विवादित बयान दिया है. आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने प्रधानमंत्री को 'दंगेवाले सीएम' कह दिया. उन्होंने कहा कि मोदी अब भी गुजरात के दंगेवाले मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी गरिमा नहीं रख पाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्दिकी ने अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा, 'आदरणीय अटल बिहारी जी का व्यवहार भी हमने देखा है. वह देश और समाज को समझते थे. यहां की संस्कृति को समझते थे. यही कारण है कि अल्पसंख्यक आज भी उनका आदर करते हैं. लेकिन मोदी जी को अहसास नहीं हो रहा है कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें अब भी लग रहा है कि वह गुजरात के दंगे वाले मुख्यमंत्री हैं.' 


सिद्दिकी के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भारत माता की जय' को आगे रखकर संपूर्ण विश्व को कट्टरपंथ के खिलाफ एकजुट कर रहे हैं. अब्दुल बारी सिद्दीकी को अगर पीएम मोदी की देशभक्ति कट्टरपंथी लगती है तो हमें गर्व है ऐसे प्रधानमंत्री पर.'



बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी केवटी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. वे सात बार विधायक रह चुके हैं. आठवीं बार विधायक बनने के लिए जी-जान से लगे हैं. लेकिन इस बार उनके सामने चुनौतियां कुछ ज्यादा है  क्योंकि वे केवटी से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले अलीनगर से चुनाव लड़ते थे. केवटी में 7 नवंबर को मतदान है. 


Video-