Bihar News: बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा, दुर्गा पूजा पंडाल में मची भगदड़, बच्चे समेत तीन की मौत
Gopalganj Stampede: घटना नगर थाना के चीनी मिल रोड स्थित राजा दल पंडाल के पास की है. इस रोड में ज्यादा भीड़ हो गई थी. तभी अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें दो महिला और एक बच्चे भीड़ में कुचल गए.
Bihar Stampede: बिहार के गोपालगंज में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. सोमवार को गोपालगंज में दुर्गा पूजा में भगदड़ मच गई, जिसमें दो महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. घटना नगर थाना के चीनी मिल रोड स्थित राजा दल पंडाल के पास की है. इस रोड में ज्यादा भीड़ हो गई थी. तभी अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें दो महिला और एक बच्चे भीड़ में कुचल गए और उनकी मौके पर मौत हो गई. मरने वाले बच्चे की उम्र 5 साल बताई जा रही है. भगदड़ में 10 अन्य महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूजा पंडाल में दर्शन पर रोक
मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. एहतियात के तौर पर दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा अंबेडकर चौक से अस्पताल मोड़ होते हुए चीनी मिल रोड में जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने तीन के मौत की पुष्टि की है.
भीड़ में दब गया था बच्चा
एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक, राजा दल पूजा पंडाल से कुछ ही दूरी पर एक बच्चा भीड़ में दब गया था. उसको बचाने के लिए दो बुजुर्ग महिलाएं झुकीं और भीड़ में वह भी दब गईं. इन महिलाओं को जब सांस लेने में दिक्कत हुई तो उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएम और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि आज दुर्गा पूजा की नवमी तिथि है. यानी पूजा का अंतिम दिन. इसलिए पूजा पंडाल में भीड़ ज्यादा बढ़ गई और त्योहारी खुशी का माहौल अचानक गम में बदल गया.