JDU Varanasi Rally Cancelled: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने जोर-जबरदस्ती के दम पर जेडीयू की वाराणसी रैली आयोजित नहीं होने दी.  रैली रद्द किए जाने के बाद उन्होंने कहा, ‘हम लोग पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में रैली करने वाले थे इसलिए यूपी सरकार और बीजेपी के लोग घबराहट में थे.’  उन्होंने दावा किया कि बनारस में जनवरी 2024 में जेडीयू की रैली होगी जिसमें 1 लाख से अधिक लोग जुटेंगे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रवण कुमार ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र बिल्कुल समाप्त है. हम लोगों ने लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वहां पर रैली का आयोजन करने का फैसला किया था.’


इंटर कॉलेज के प्रबंधक को धमकी दी गई
उन्होंने आरोप लगाया, ‘जिस इंटर कॉलेज में हम लोगों को मीटिंग करनी थी वहां के प्रबंधक को धमकाया गया. उसने इजाजत देने से इनकार करते हुए कहा कि हमें अपने कॉलेज पर बुलडोजर नहीं चलवाना है और न ही अपने कॉलेज की मान्यता रद्द नहीं करवानी है.’


बीजेपी घबराहट में है
बिहार सरकार के मंत्री ने कहा, ‘लोकतंत्र खतरे में है, संविधान और लोकतंत्र को बचाना है. बीजेपी घबराहट में है क्योंकि 2024 में देश को बीजेपी मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘हम फिर सभा करेंगे अगर वह नहीं करने देंगे तो हम किसानों के खेत में सभा करेंगे. नीतीश कुमार आएंगे तो 1 लाख से अधिक लोग सुनने आएंगे.’