पटना: बिहार में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में बहुत से लोगों पर कानूनी कार्रवाई की गई है. बिहार पुलिस की कार्रवाई में सिर्फ शुक्रवार को 8 लाख 19 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा 27 लोगों पर मामले भी दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन करने की बजाए अनदेखी करने वाले 22 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस दौरान कुल 475 वाहन भी जब्त किए हैं. 


24 तारीख से अबतक लॉकडाउन में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 78 लाख 16 हजार 550 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए.


इस दौरान कुल 244 मामले भी दर्ज कर लिए गए हैं. अब तक 106 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 4138 वाहन जब्त किए गए हैं.


पुलिसिया कार्रवाई में लॉकडाउन के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है जिसके बाद से सरकार संक्रमण के साइकिल को रोकने के लिए सख्ती बरत रही है.