बिहारः पानी को लेकर विवाद में 12 साल के बच्चे ने अपने दोस्त की कर दी हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar549035

बिहारः पानी को लेकर विवाद में 12 साल के बच्चे ने अपने दोस्त की कर दी हत्या

लखीसराय में पानी को लेकर विवाद में एक बच्चे ने दूसरे बच्चे की हत्या कर दी.

लखीसराय में 12 वर्षीय बच्चे ने हत्या कर दी.

राजकिशोर/लखीसराय: बिहार के लखीसराय में पानी को लेकर विवाद में एक बच्चे ने दूसरे बच्चे की हत्या कर दी. बच्चे कोलड्रिंक्स का बोतल फोड़कर दूसरे बच्चे के गले में घोंप दिया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी बच्चे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.

लखीसराय के टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक के समीप चापाकल से पानी लेने को लेकर दो बच्चों के बीच हुए विवाद में एक ने कोलड्रिंक्स का बोतल फोड़कर दूसरे बच्चे के गले में घोंपकर हत्या कर दी. इस वारदात को चाय दुकानदार सलौनाचक निवासी लक्ष्मण साव के पुत्र भुट्टा कुमार (12) ने अंजाम दिया. दूसरा बच्चा होटल संचालक इंग्लिश निवासी विनोद साव के पुत्र संजय कुमार (14) था. उसकी मौत मौके पर ही हो गई. इस घटना के बाद विद्यापीठ चौक पर अफरातफरी मच गई.

सूचना पर लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं अवर निरीक्षक प्रजेश कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या करने वाले बालक धीरज को गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टूटे हुए बोतल को सहित कई साक्ष्य को अपने कब्जे में ले लिया है.

घटना में मारे गए संजय के दादा बनारसी साव ने बताया कि व विद्यापीठ चौक पर होटल चलाते हैं जबकि धीरज कुमार के पिता लक्ष्मण साव की चाय की दुकान है. दोनों ही बालक अपनी-अपनी दुकान पर रहकर काम में अपने पिता का हाथ बंटाते थे. धीरज कुमार विद्यापीठ चौक के नीचे किऊल नदी की ओर स्थित चापाकल पर पानी लेने गया था.चापाकल के समीप पहले से मौजूद संजय कुमार उसे पानी नहीं लेने दे रहा था.इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा.इसी दौरान धीरज कुमार ने समीप पड़ी एक खाली बोतल को उठाकर उसे पत्थर पर पटककर तोड़ दिया और संजय के गले में घोंप दिया जिससे उसकी मौत हो गई.