बिहार: मधुबनी में आसमान से गिरा 15 किलो का पत्थर, उल्का पिंड होने के लगाए जा रहे कयास
पत्थर के गिरने की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी गई. आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग काफी भयभीत हो गए. उन्हें डर था कि कहीं और भी पत्थर इस तरह के भारी पत्थर आसमान से ना गिरने लगे.
मधुबनी: बिहार के मधुबनी में आकाश से खेत में 15 किलो से अनोखे पत्थर के गिरने से सनसनी फैल गई. यह पत्थर लौकही थाना के कोरियाही गांव में गिरी है. 15 किलो का यह पत्थर आसमान से गिरा है.
इतना ही नहीं इस पत्थर के गिरने की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी गई. आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग काफी भयभीत हो गए. उन्हें डर था कि कहीं और भी पत्थर इस तरह के भारी पत्थर आसमान से ना गिरने लगे.
पत्थर को देखने के लिए भी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पत्थर गिरने के बाद करीब चार फीट नीचे जमीन में चला गया. लोगों ने पत्थर को जमीन से निकाला.
पत्थर में लोहा भी पाया गया है. प्रशासन ने पत्थर को फिलहाल अपने कब्जे में है. डीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह चुम्बकीय पत्थर है जिसे रिसर्च के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा. पत्थर गिरने को लेकर उल्का पिंड समेत कई तरह के कयास लोग रहे हैं. (इनपुट: बिंदु भूषण)