झारखंड: अवैध उत्खनन मामले में 2 की मौत, पांच घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar624385

झारखंड: अवैध उत्खनन मामले में 2 की मौत, पांच घायल

मंगलवार सुबह भी बड़ी संख्या में कोयला चोर अवैध उत्खनन को निकले थे. ठीक उसी समय जब वे उत्खनन कर रहे थे, तभी जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गई.

अवैध उत्खनन में दो की मौत.

धनबाद: झारखंड के निरसा में मंगलवार सुबह ईसीएल के चापापुर आउटसोर्सिंग के 10 नंबर खदान मे अवैध उत्खनन के दौरान दो स्थानीय लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच से छह लोगो के घायल होने की खबर भी मिली है. इस पूरी घटना से निरसा पुलिस साफ इंकार कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह मंगलवार सुबह भी बड़ी संख्या में कोयला चोर अवैध उत्खनन को निकले थे. ठीक उसी समय जब वे उत्खनन कर रहे थे, तभी जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गई. इससे मौके पर ही दो लोगो की मौत हो गई, जबकि पांच से छह लोग घायल भी हो गए हैं. आनन-फानन में कोयला चोरों ने शव को उठाया और पास के गांव में ही ले जा कर दाह संस्कार कर दिया. वहीं घायलों का इलाज गांव में ही किया जा रहा है. 

घटनास्थल के बाहर घायल हुए लोगों का चप्पल, गमछा, कोयला काटने के गाइती एवं टोकरी भी मिला. बताते चलें कि अवैध उत्खनन का कार्य निरसा में जोरों पर है, लेकिन स्थानीय पुलिस व ईसीएल प्रबंधन इस पर अंकुश लगाने मे पूरी तरह नाकाम हैं.