जानिए, मोदी सरकार में 24 राज्‍यमंत्रियों को कौन-कौन सी मिली जिम्‍मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar533865

जानिए, मोदी सरकार में 24 राज्‍यमंत्रियों को कौन-कौन सी मिली जिम्‍मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के 57 सदस्‍यों के साथ गुरुवार को शपथ लेने के बाद शुक्रवार को मंत्रियों को मंत्रालयों की जिम्‍मेदारी सौंप दी है. 

24 राज्‍यमंत्रियों को मिली विभागों की जिम्‍मेदारी. फोटो ANI

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के 57 सदस्‍यों के साथ गुरुवार को शपथ लेने के बाद शुक्रवार को मंत्रियों को मंत्रालयों की जिम्‍मेदारी सौंप दी है. इसमें पहली बार कैबिनेट मंत्री बने बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है. उनके अलावा राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा 24 राज्‍यमंत्रियों को भी जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

ये रहे 24 राज्‍यमंत्री
1.
फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते - राज्‍यमंत्री, स्‍टील मंत्रालय

2. अश्‍विनी कुमार चौबे - राज्‍यमंत्री, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

3. अर्जुन राम मेघवाल- राज्‍यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्रालय, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री

4. वीके सिंह - राज्‍यमंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

 

5. कृष्‍ण पाल - राज्‍यमंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री

6. दानवे राव साहेब दादाराव - राज्‍यमंत्री, उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

7. जी किशन रेड्डी- राज्‍यमंत्री, गृह मंत्रालय

8. पुरुषोत्‍तम रुपाला - कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय

9. रामदास अठावले - राज्‍यमंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री

10. साध्‍वी निरंजन ज्‍योति- राज्‍यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्रालय

11. बाबुल सुप्रियो - राज्‍यमंत्री, पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय

12. संजीव बालियान- राज्‍यमंत्री, पशुपालन, डेयरी एवं मत्‍स्‍य विभाग

13. संजय धोत्रे- राज्‍यमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, संचार मंत्रालय, इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

14. अनुराग ठाकुर - राज्‍यमंत्री, वित्‍त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय

15. सुरेश अंगड़ी - राज्‍यमंत्री, रेल मंत्रालय

16. नित्‍यानंद राय- राज्‍यमंत्री, गृह मंत्रालय

17. रतन लाल कटारिया- राज्‍यमंत्री, जलशक्ति मंत्रालय और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री

18. वी मुरलीधरन - राज्‍यमंत्री, विदेश मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्रालय

19. रेणुका सिंह - जनजातीय मंत्रालय

20. सोम प्रकाश - राज्‍यमंत्री, वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

देखें LIVE TV

21. रामेश्‍वर तेली- राज्‍यमंत्री, खाद्य प्रसंस्‍करण मंत्रालय

22. प्रताप चंद्र सारंगी - राज्‍यमंत्री, सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय, पशुपालन, डेयरी एवं मत्‍स्‍य विभाग

23. कैलाश चौधरी- राज्‍यमंत्री, कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय

24. देबाश्री चौधरी- राज्‍यमंत्री, महिला एवं बाल कल्‍याण मंत्रालय