चांडिल के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ने बताया कि दरअसल चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जा गिरी.
Trending Photos
जमशेदपुर: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार तड़के एक चौपहिया वाहन के सड़क किनारे खाई में गिर जाने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चांडिल पुलिस थाना क्षेत्र के दायरे में आने वाले इलाके में हुई. वाहन रांची के सिल्ली से नारगाडीह जा रहा था.
चांडिल के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ने बताया कि दरअसल चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जा गिरी. सभी पीड़ित एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. घायलों को यहां एमजीएम अस्पताल और टाटा मेन अस्तपाल में भर्ती किया गया है.