रांची: कोरोना को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. इसको लेकर झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल में भी सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. झारखंड रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के HOD डॉ मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कल किये गए 4 कोरोना सस्पेक्टेड सैंपल का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा उन्होंने बताया कि आज यानी बुधवार को रिम्स में  7 कोरोना संदिग्धों का सैंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए भेजा जा चुका है. शाम तक सभी सैम्पल्स के जांच का रिपोर्ट आ सकता है.


झारखंड में अब तक 58 कोरोना संदिग्धों का सैंपल लिया गया है. उसमें से 49 लोगों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया है.


वहीं जमशेदपुर के MGM अस्पताल की ओर से भेजे गए 7 सैंपल का रिपोर्ट भी नेगेटिव आया है. हालांकि झारखंड में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. लेकिन एहतियातन सभी कदम उठाए जाने जरूरी हैं ताकि संक्रमण से बचा जा सके.