झारखंड: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्वारंटाइन में भेजे जाएंगे 60 रेलकर्मी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar661804

झारखंड: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्वारंटाइन में भेजे जाएंगे 60 रेलकर्मी

जानकारी के मुताबिक मलेशिया की जिस महिला का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह 16 मार्च 2020 को दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के b1 कोच में सफर कर रांची पहुंची थी जिसके बाद उस बोगी से सफर करने वाले सभी का हिस्ट्री और डिटेल निकाला जा रहा है.

 

रेलवे के 60 कर्मचारियों को भी क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

रांची: झारखंड में की राजधानी रांची में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है. जानकारी के मुताबिक मलेशिया की जिस महिला का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह 16 मार्च 2020 को दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के b1 कोच में सफर कर रांची पहुंची थी जिसके बाद उस बोगी से सफर करने वाले सभी का हिस्ट्री और डिटेल निकाला जा रहा है

यात्रियों का भी निकाला जा रहा डिटेल
रांची में पहली कोरोना पाजिटिव पाई गई महिला के राजधानी एक्सप्रेस से सफर करने की सूचना के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है. 17 मार्च को राजधानी एक्सप्रेस के जिस B1 कोच में महिला ने सफर किया था, उसमें कुल 65 यात्री सवार थे. वहीं B1 से सटे B2 कोच में भी लगभग 71 लोग सवार थे. ऐसे में रेलवे द्वारा इन सभी यात्रियों की पूरी लिस्ट और सूचना जिला प्रशासन को सौंप दी गई है.
कोच के सभी 60 रेल कर्मचारियों को भी होम क्वैरेंटाइन में भेज दिया गया है. और उन्हें डॉक्टर से संपर्क रखने की हिदायत दी गई है

सभी यात्रियों का एड्रेस निकालना थोड़ी परेशानी का सबब
मामले पर जानकारी देते हुए सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि जब भी कोई रिजर्वेशन कराता है तो उस पर उसका एड्रेस डालना होता है लेकिन जिस किसी भी व्यक्ति का रिजर्वेशन काउंटर से होता है वहां लोग पूरा डिटेल्स नहीं डालते लेकिन उनका फोन नंबर जरूर अंकित होता है ऐसे में हर उस फोन नंबर पर मैसेज भेजकर उन्हें मेडिकल टीम से संपर्क करने की अपील की जा रही है. लेकिन भी सबके एड्रेस  का डिटेल्स अभी नहीं निकाला जा सका है

बांटा गया सर्कुलर
रांची रेल मंडल के सीपीआरओ का कहना है कि उस दौरान उस बोगी से सफर करने वाले हर एक यात्री का डिटेल्स निकाल कर उन्हें मैसेज भेजा जा रहा है लेकिन यह सर्कुलर हर ओर बांट दिया गया है कि जिस भी यात्री ने उस दौरान b1 और B2 कोच में सफर किया हो वह मेडिकल टीम से जरूर जांच कराएं क्योंकि यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि संक्रमित महिला जिस बोगी में थी तो और लोगों के भी संक्रमण में आने की गुंजाइश बढ़ गई है

रांची हटिया ट्रेन के पांच कोचों को किया जाएगा आइसोलेशन वार्ड में तब्दील
खबर ये भी है कि कोरोना की महामारी को देखते  हुए जल्द ही रांची-हटिया ट्रेन के 5 कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जाएगा.फिलहाल इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है.