रांची रिम्स में प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब पीने का मामला, अस्पताल प्रबंधन ने काटी कन्नी
Advertisement

रांची रिम्स में प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब पीने का मामला, अस्पताल प्रबंधन ने काटी कन्नी

सूत्रों की मानें तो चिकित्सकों ने अस्पताल के अंदर ही पार्टी मनाई. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई की आखिर उस ग्लास में शराब था या नहीं ?

रांची रिम्स में पार्टी करते अस्पताल प्रबंधन का वीडियो वायरल.

रांची: झारखंड में राजधानी का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल आए दिन सुर्खियों में रहता है. इस बार फिर एक वायरल वीडियो की वजह से रांची रिम्स चर्चा में है. खबरों के मुताबिक 2 जनवरी की शाम रिम्स के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग यानी प्रशासनिक भवन में जाम छलकाए गए. यह वही बिल्डिंग है जहां चिकित्सा की योजनाएं बनती हैं.

सूत्रों की मानें तो चिकित्सकों ने अस्पताल के अंदर ही पार्टी मनाई. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई की आखिर उस ग्लास में शराब था या नहीं ?

वहीं इस मामले पर रिम्स निदेशक का साफ कहना है कि पार्टी में शराब की खबर सिर्फ अफवाह है, क्योंकि इस पार्टी में सिर्फ भोजन और मॉकटेल परोसा गया था. उन्होंने साफ कहा कि अगर पानी पीने को शराब पीने का नाम दिया जाता है तो कोई क्या करे. इसके साथ ही उन्होंने यह बातें स्पष्ट कर दी कि अगर कोई आरोप लगा रहा है तो वह जांच कराने के लिए भी स्वतंत्र है, लेकिन मैं इस बात का खंडन करता हूं. पार्टी में शामिल अधीक्षक का भी कहना है कि मैं भी उस पार्टी में था और ना ही पार्टी में शराब परोसी गई ,ना ही शराब का सेवन किया गया. इसकी जानकारी मुझे है.

बहरहाल, इस खबर की हकीकत क्या है यह तो पार्टी में मौजूद रिम्स प्रबंधन के लोग ही बता सकते हैं, लेकिन इतना तो साफ है कि इस वायरल खबर ने एक बार फिर रिम्स को सुर्खियों में ला दिया है. अगर खबर में हकीकत है तो रिम्स प्रबंधन पर यह बड़ा सवाल होगा क्योंकि शराब पर तो नहीं पर रिस्ट्रिक्टेड एरिया यानी प्रतिबंधित क्षेत्र में इसके सेवन करने पर प्रतिबंध है.