संन्यास लेने के बाद कुछ इस तरह टाइम स्पेंड कर रहे कैप्टन कूल, पुरानी यामाहा पर लौटे धोनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar825064

संन्यास लेने के बाद कुछ इस तरह टाइम स्पेंड कर रहे कैप्टन कूल, पुरानी यामाहा पर लौटे धोनी

महेंद्र सिंह धोनी के बाइक और कार का शौक जगजाहिर है. महेंद्र सिंह धोनी के गैराज में गाड़ियों की कमी नहीं, लेकिन पुरानी बाइक से उनका प्यार देखते ही बनता है. आज भी माही अपनी पुरानी यामाहा से स्टेडिम पहुंचे.

संन्यास लेने के बाद कुछ इस तरह टाइम स्पेंड कर रहे कैप्टन कूल, पुरानी यामाहा पर लौटे धोनी.

रांची: दुबई में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के बाद रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी अपने होम टाउन रांची में है. इस दौरान धोनी अक्सर अपने खेतों में जाकर वक्त बिताते नजर आ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच वह जिम में जाकर पसीना बहाना नहीं भूलते. इसी को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने जेएससीए स्टेडियम के जिम में जाकर पसीना बहाया.

अपनी पुरानी यामाहा बाइक में स्टेडियम पहुंचे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी के बाइक और कार का शौक जगजाहिर है. महेंद्र सिंह धोनी के गैराज में गाड़ियों की कमी नहीं, लेकिन पुरानी बाइक से उनका प्यार देखते ही बनता है. आज भी माही अपनी पुरानी यामाहा से स्टेडिम पहुंचे.

धोनी की गैराज में हैं कई गाड़ियां
धोनी के पास एक से बढ़कर एक कारों का कलेक्शन है. धोनी 6.2-लीटर V8 इंजन वाली Grand Cherokee Trackhawk के देशभर में पहले और एकमात्र मालिक हैं. उनके पास Nissan Jonga 1 Ton भी है. 

इसके अलावा धोनी Hummer H2, Rolls-Royce Silver Shadow Series 1, फर्स्ट जेनरेशन Audi Q7, Mercedes-Benz GLE, Land Rover Freelander 2 और Mitsubishi Pajero SFX सहित कई कारो के भी मालिक हैं. कारों के अलावा, धोनी को टूव्हीलर्स के बड़े कलेक्शन के लिए भी जाना जाता है. धोनी के बाइक कलेक्शन में Confederate X132 Hellcat , निंजा, Harely Davidson भी शामिल है. 

स्टेडियम में पहुंचकर धोनी ने बहाया पसीना
महेंद्र सिंह धोनी ने जेएससीए स्टेडियम के जिम में पहुंचकर तकरीबन 2 घण्टे से ज़्यादा वक़्त तक पसीना बहाया. दरसअल, धोनी भले ही खेल से दूर रहे लेकिन अपने शरीर को कोई ढ़ील नहीं देते इसीलिए वे अक्सर जिम में घण्टों एक्सरसाइज करते नज़र आते हैं.

स्टेडियम के बाद धोनी गए अपने फार्म होते हुए गए घर
जानकारी के मुताबिक जिम में एक्सरसाइज करने के बाद धोनी सीधे अपने रिंग रोड स्थित फार्म में गए और फल सब्ज़ियों की निगरानी करते हुए अपने फार्म में वक़्त गुज़ारा. कल ही अपने सोशल साइट्स पर धोनी ने अपने फार्म की तस्वीर साझा करते हुए स्ट्रॉबेरी की खेती दिखाई था और स्ट्रॉबेरी खाते हुए वीडियो में देखे गए थे. वही, उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि अगर वे रोज़ अपने फार्म आने लगे तो मार्किट के लिए एक भी स्ट्रॉबेरी नहीं बचेगी.