Arwal News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा, दो की मौत, तीन घायल
Arwal News: कार सवार सभी लोग औरंगाबाद के माली गांव में तिलक समारोह में शामिल होकर पटना लौट रहे थे. रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.
अरवल: अरवल जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना कलेर थाना क्षेत्र के प्रताप नगर सूर्य मंदिर के पास हुई, जहां तेज रफ्तार कार एक ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे का पूरा मंजर पास की एक गैस एजेंसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग औरंगाबाद के माली गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होकर पटना लौट रहे थे. रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने वीडियोग्राफर विनोद पासवान को मृत घोषित कर दिया. विनोद पासवान वैशाली जिले के बिदुपुर के रहने वाले थे और तिलक समारोह में वीडियोग्राफी के बाद घर लौट रहे थे. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल अरुण कुमार गोप, जो नालंदा के हिलसा के निवासी थे. उनको पटना रेफर किया गया, लेकिन पटना ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में घायल अन्य तीन लोगों का इलाज जारी है. स्थानीय लोगों ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया और बताया कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन अकसर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
मृतकों के परिजनों ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. परिजनों का कहना है कि यह हादसा उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल गया है. एक खुशहाल पल अचानक इस दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से कार और ट्रक को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया जारी है. साथ ही यह हादसा सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की समस्या पर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है. स्थानीय प्रशासन से लोग अपील कर रहे हैं कि इस क्षेत्र में सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
इनपुट- संजय अरवाल
ये भी पढ़िए- 'माटी, रोटी और बेटी को बचाने के लिए भाजपा जरूरी...', हेमंत सोरेन पर असम के CM का वार