धनबाद: एसीबी ने रिश्वत लेते एएसआई को किया गिरफ्तार, कार्रवाई करने के लिए मांगा था घूस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar498872

धनबाद: एसीबी ने रिश्वत लेते एएसआई को किया गिरफ्तार, कार्रवाई करने के लिए मांगा था घूस

कार्रवाई करते हुए एसीबी ने आज सुबह जाल बिछा कर एएसआई को धनसार थाना में ही पांच हजार की पहली किस्त लेते धर दबोचा. 

शिकायतकर्ता ने धनबाद एसीबी से एएसआई की शिकायत की थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

धनबाद : झारखंड के धनबाद में एक बार फिर एएसआई को आज सुबह धनबाद एसीबी ने पांच हजार रिश्वत लेते धर दबोचा. दरअसल मामला धनबाद के धनसार थाना में तैनात एएसआई लक्ष्मण बाण सिंह ने नाबालिग के अपहरण की केस डायरी मेन्टेन करने के नाम पर पीड़ित अमर नाथ सिंह से दस हजार रिश्वत की मांग की थी.

 इसके बाद शिकायतकर्ता ने धनबाद एसीबी से शिकायत की थी. वहीं, कार्रवाई करते हुए एसीबी ने आज सुबह जाल बिछा कर एएसआई को धनसार थाना में ही पांच हजार की पहली किस्त लेते धर दबोचा. 

आपको बता दें की धनसार थाना में कुछ दिन पहले नाबालिग का जबरन अपहरण कर बंगाल में बेचे जाने का मामला सामने आया था. उसी मामले में शिकायतकर्ता पर कार्रवाई करने के लिए दस हजार की मांग की थी.

एसीबी एसपी सुदर्शन मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अमर नाथ सिंह के बेटी के अपहरण के मामले में आइओ एएसआई लक्ष्मण बाण सिंह आरोपियों के पक्ष में काम कर रहा था जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ एसीबी ने एएसआई को गिरफ्तार किया.