बिहारशरीफः बिहार में नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई तथा तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. बताया जाता है कि पुलिस पेट्रोलिंग टीम सड़क हादसे के चपेट में आ गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहारशरीफ (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज ने यहां बताया, "सरमेरा थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी गश्त करने के बाद सुबह करीब चार बजे थाना परिसर में प्रवेश कर रही थी, तभी पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पेट्रोलिंग गाड़ी में सवार एएसआई कार्तिक कुमार नीचे गिर गए और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई." 


उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पुलिसकर्मी ओमप्रकाश कुमार, अविनाश कुमार और विनय कुमार घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया. शव पोस्टमार्टम के लिए नालंदा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.


मृतक झारखंड के धनबाद जिला के बरताड़ के रहने वाले थे और उन्होंने 25 दिसंबर 2018 को नालंदा में योगदान दिया था. 


(इनपुटः आईएएनएस)