Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए बुधवार (17 अप्रैल) की शाम को प्रचार समाप्त हो गया. इस चरण में बिहार की 4 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. बिहार की जिन सीटों पर कल (शुक्रवार, 19 अप्रैल) को वोटिंग होगी, उनमें गया, जमुई, नवादा और औरंगाबाद शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रचार करने आए थे. पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने तक पीएम मोदी ने बिहार में 4 रैलियां कीं और औरंगाबाद को छोड़कर पहले चरण की सभी सीटों पर पहुंचे. प्रधानमंत्री की चौथी रैली पूर्णिया में हुई. पीएम मोदी के अलावा बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बिहार में रैली कर चुके हैं. बता दें कि पिछले चुनाव में इन चारों सीटों पर एनडीए उम्मीदवार की जीत हुई थी. लिहाजा महागठबंधन की अपेक्षा एनडीए पर दबाव ज्यादा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहला चरण में किसके-किसके बीच होगा मुकाबला


लोकसभा सीट का नाम   बिहार NDA महागठबंधन मतदान रिजल्ट
औरंगाबाद  सुशील कुमार सिंह (BJP) अभय कुशवाहा (RJD) 19 अप्रैल 04 जून
गया जीतन राम मांझी (HAM) कुमार सर्वजीत (RJD) 19 अप्रैल 04 जून
जमुई अरुण भारती (LJPR) अर्चना रविदास (RJD) 19 अप्रैल 04 जून
नवादा  विवेक ठाकुर (BJP) श्रवण कुशवाहा (RJD) 19 अप्रैल 04 जून
 

 


ये भी पढ़ें- RJD को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता बुलो मंडल ने पार्टी से दिया इस्तीफा


ये भी पढ़ें- PM मोदी के नेतृत्व में NDA के पक्ष में मतदान करें, सम्राट चौधरी ने की जनता से अपील