Banka News: पोखर में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों को हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Bihar News: बांका में एक पोखर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई है. यह घटना पिछले दिन स्नान के दौरान हुई थी. आज सुबह, एसडीआरएफ की टीम ने काफी मेहनत के बाद पोखर से किशोर का शव निकाला. इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है.
बांका: बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकित्ता पंचायत के चोरवे गांव के पास जल्ला पोखर में एक 13 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई. यह घटना शनिवार को हुई थी और किशोर का शव आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने पोखर से निकाल लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बलुआ गांव के निवासी वीरेंद्र पत्तर की पत्नी फूल कुमारी देवी ने पोखर के किनारे अपने बच्चे दिलखुश कुमार का चप्पल और कपड़ा देखा. यह देखकर वह तुरंत घबराई और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. लोगों ने बताया कि शनिवार को करीब 12 बजे, पोखर में तीन-चार बच्चे स्नान कर रहे थे. इनमें से दो बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. इसी दौरान पोखर की ओर जा रहे बैजनाथ शर्मा के बेटे सौरभ कुमार ने एक बच्चे को बचाया, जिसकी पहचान बलुआ गांव के संजय मंडल के बेटे के रूप में की गई.
इसके अलावा बता दें कि स्थानीय गोताखोरों ने पोखर में दिनभर खोजबीन की, लेकिन पोखर की गहराई के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली. शनिवार की रात तक किशोर का शव नहीं मिल सका. इसके बाद ग्रामीणों ने रविवार को इंग्लिश मोड शंभूगंज मुख्य पथ को लगभग एक घंटे के लिए जाम कर दिया. इसके बाद भागलपुर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और काफी मेहनत के बाद किशोर का शव पोखर से निकाला. अमरपुर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
साथ ही अमरपुर के सीओ रजनी कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.
इनपुट- बिरेंद्र कुमार
ये भी पढ़िए- Bihar Employment News: बिहार को CM नीतीश की बड़ी सौगात! 28,000 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर