Banka Durga Puja: नवरात्रि (Navaratri 2024) का पहला दिन 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. बांका में दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान डीजे और अश्लील गाने बजाने पर जिला प्रशासन सख्त एक्शन लेगा. इसलिए डीजे और अश्लील गाने के दुर्गा पूजा के दौरान बैन कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, जिले के11 प्रखंड में लगभग 200 दुर्गा मां की प्रतिमा बैठाया जाता है, जिसको लेकर जिला प्रशासन बांका की तरफ से तैयारी कर ली गई है. खास बांका जिले के तेलडीहा दुर्गा मंदिर में अष्टमी, नवमी और दशमी के दिन लाखों की भीड़ होती है. यहां पर बिहार झारखंड समेत कई जिले से लोग पहुंचते हैं. तेलडीहा मंदिर में नवमी को हजारों पठावली चढ़ती है जिसके लेकर जिला प्रशासन की तरफ से विशेष तैयारी की जाती है, जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाती है.


सीओ श्रीनिवास कुमार सिह ने कहा कि दुर्गा पूजा 2024 के अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल को संयुक्तादेश में निर्गत दिशा निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. प्रतिमा स्थापित करने के लिए इसका अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है.


यह भी पढ़ें:RJD के प्रदेश महासचिव को बदमाशों ने मारी गोली,मॉर्निंग वॉक के दौरान वारदात को अंजाम


श्रीनिवास कुमार सिह ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की अनुज्ञप्ति में दिशा निर्देश और लाइसेंस की शर्तों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे. प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण पाबंदी रखने का निर्देश दिया गया.  


रिपोर्ट: बीरेंद्र सिन्हा


यह भी पढ़ें:आम्रपाली के साथ मारपीट, अस्पताल में भर्ती, वीडियो आया सामने


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!