Happy New Year 2025: मंदार पर्वत पर उमड़ी सैलानियों की भीड़, देखें जश्न की तस्वीरें

New Year 2025 Celebration: बांका जिले में स्थित मंदार पर्वत पर भी हजारों की संख्या में सैलानी नववर्ष का जश्न मनाने पहुंच रहे हैं. प्रशासन की ओर पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Jan 01, 2025, 08:18 AM IST
1/7

मंदार पर्वत पर नव वर्ष का जश्न मनाने को लेकर बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग पहुंच रहे हैं. सभी अपने-अपने तरीके से नववर्ष को सेलिब्रेट कर रहे हैं. नए साल की नई सुबह पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों का मेला लगा है.

2/7

मंदार तराई इन दिनों सैलानियों और पिकनिक प्रेमियों से गुलजार हो रहा है. प्रकृति की गोद में बसे मंदार पर्वत, रंग सार पहाड़ी, चांदन डैम सहित अन्य पिकनिक स्पॉट बरबस पिकनिक प्रेमियों और सैलानियों को अपनी और आकर्षित कर रहा है.

3/7

प्रशासन की ओर इसकी तैयारियां पूरी की गई हैं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर इन दिनों फास्ट फूड, मिठाइयां, आइसक्रीम सहित अन्य तरह की दुकानें सज चुकी हैं. सैलानियों की भीड़ देखकर दुकानदारों में हर्ष का माहौल है.

4/7

मंदार पर्वत, हंसडीहा मुख्य मार्ग के महाराणा से करीब 3 किलोमीटर उत्तर की ओर यह पर्यंत दूर से ही दिखाई देता है. आप भी भागलपुर से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंदार पर्वत पर पिकनिक मना सकते हैं.

5/7

नव वर्ष के मौके पर यहां नौका विहार और रोप-वे का आनंद ले सकते हैं. मंदार पर्वत जहां एक और ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थल है. यहां की मनोरम वादियां सैलानियों को आकर्षित करती हैं.

6/7

रोप-वे बनने के बाद यहां पर सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी है.

7/7

यहां आने वाले पिकनिक प्रेमी मंदार तराई स्थित पापहारिणी सरोवर में नौका विहार का आनंद ले सकेंगे, जबकि रोपवे के जरिए पर्वत शिखर पर पहुंचकर कम समय में भ्रमण कर सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link