पटनाः बिहार में रविवार (10 मार्च) को बैचलर ऑफ एजुकेशन यानि बीएड की दूसरी बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा होने जा रही है. राजभवन के निर्देश पर आयोजित इस परीक्षा में बिहार के सभी निजी और सरकारी बीएड कॉलेज शामिल हैं. पिछली बार भी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त रही थी और इस बार भी बीएड परीक्षा की जिम्मेदारी नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पास है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछली बार नतीजों के बाद कुछ बीएड कॉलेजों में दाखिले में दिक्कत हुई थी, लेकिन इस बार इन दिक्कतों का दूर कर लिया गया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नियुक्त नोडल ऑफिसर एसपी सिन्हा के मुताबिक, नतीजों की घोषणा 20 मार्च को हो जाएगी और किसी भी परिस्थिति में कदाचार की आशंका नहीं है.


दरअसल, बिहार में हर यूनिवर्सिटी अपने-अपने ढंग से बीएड की परीक्षा लेती थी, परीक्षा कब होती थी कब नतीजे आते थे इसका पता भी छात्रों को नहीं चल पाता था, लेकिन संयुक्त प्रवेश परीक्षा ने इन दिक्कतों को दूर कर दी है.


एक नजर संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2019 पर


पूरे बिहार में बीएड के लिए 35 हजार 100 सीट


90 हजार से ज्यादा छात्र और छात्राओं ने भरा है फॉर्म


परीक्षा के लिए पूरे बिहार में परीक्षा के 124 केन्द्र


पटना में परीक्षा के लिए 51 केन्द्र


120 अंकों वाली इस परीक्षा में सामान्य के लिए 35 नंबर क्वालिफाइंग जबकि आरक्षित वर्गों के लिए 30 नंबर हैं


परीक्षार्थियों के लिए निर्देश


कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी कीमत पर फूल शर्ट पहनकर आने पर मनाही है


हाफ शर्ट और स्लिपर के साथ छात्र परीक्षा केन्द्र आएंगे. जूते और मौजे पहनकर आने पर प्रतिबंध है


नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी ने सभी अभ्यर्थियों के अंगूठे का डाटा बैंक बनाया है


इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट के साथ परीक्षा केन्द्र नहीं पहुंचने का निर्देश