बेगूसराय: Begusarai Crime: बिहार के बेगूसराय पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक राइफल, एक कट्ठा एवं चार गोली बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज बलिया में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रभारी डीएसपी इमरान अहमद ने बताया कि बीते रात साहेबपुर कमाल थाना को सूचना मिली थी कि फुल मल्लिक गांव के वार्ड नंबर-5 में अरविंद यादव के दामाद अर्जुन यादव के निर्माणाधीन मकान में कुछ अपराधी हथियार और गोली के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हैं. सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फुल मल्लिक गांव में अर्जुन यादव के निर्माणाधीन घर की घेराबंदी कर दी. 


यह भी पढ़ें- Bodh Gaya News: नितिन गडकरी ने दी 3700 करोड़ सौगात, 6 सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण


इसके बाद मौके पर से तीन संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक व्यक्ति भाग निकला। पकड़े गए फुल मल्लिक गांव निवासी फुलेना प्रसाद यादव के पुत्र सन्नी कुमार, सुधीर यादव के पुत्र मिथुन कुमार एवं उमेश यादव के पुत्र मोहन कुमार के पास से एक देशी राइफल, एक देसी कट्टा एवं चार गोली बरामद किया गया है. 


पकड़े गए बदमाशों में से सन्नी कुमार के खिलाफ साहेबपुर कमाल थाना में पांच मामले एवं मिथुन कुमार के खिलाफ तीन मामले पहले से ही दर्ज है. इसके अन्य मामलों का पता लगाया जा रहा है. प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.


इनपुट- राजीव कुमार, बेगूसराय 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!