Begusarai Road Accident: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जिला परिषद शिवचंद्र महतो की मौत हो गई. इस घटना से शिवचंद्र महतो के परिवार में कोहराम मच गया. वहीं मौत की खबर लगते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा आया हुआ है. बताया जा रहा है कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद शिवचंद्र महतो की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत हो गई. मौत की खबर लगते ही क्षेत्र मे गमगीन माहौल उत्पन्न हो गया. यह पूरा मामला तेघरा थाना क्षेत्र के पिढौली एनएच 28 कि है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन और मोटर साइकिल की आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई थी. जिसमें जिला परिषद सदस्य शिवचंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में आनन फानन मे स्थानीय लोगों ने उस जगह से उठाकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तेघरा लाए. जहां डॉक्टरों ने शिवचंद्र महतो की मृत घोषित कर दिया.


ये भी पढ़ें-मोतिहारी एसपी ने बनाया क्राइम हेल्प डेस्क,केस में कितना हुआ है काम अब जानना हुआ आसान


इस घटना की खबर सुनते ही अनुमंडल अस्पताल तेघरा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तगड़ा थाना पुलिस को दी है. मौके पर तगड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


रिपोर्ट- जितेंद्र चौधरी


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!