Bihar Crime: शराबबंदी वाले बिहार में शराबी बेटा, नशे में मां-बाप सहित भाइयों को जमकर पीटा
Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय में शराबी बेटे ने घर में घुसकर मां-पिता और दो भाइयों की जमकर पिटाई की है. जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है.
Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ है. जहां कलयुगी शराबी बेटे ने घर में घुसकर मां, पिता और दो भाइयों की जमकर पिटाई की है. इस पिटाई से चारों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजा भर्रा की है. घायल सभी व्यक्ति की पहचान सुजा भर्रा के रहने वाले गेयाश शाह पत्नी देवकी देवी और पुत्र मंटून शाह और सन्टून शाह के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: जमीन विवाद में महिला के साथ जमकर मारपीट, धारदार हथियार से कई बार वार, हुई मौत
इस घटना के संबंध में घायल मंटून शाह ने बताया है कि सबसे छोटा भाई प्रवेश सा लगातार शराब पीकर घर आता है और घर में गाली गलौज करता रहता है. उन्होंने आगे बताया कि एक बार फिर वह शराब पीकर घर आया और गाली गलौज सभी के साथ करने लगा. जब इसका विरोध पिताजी ने किया, तो वो इससे नाराज हो गया और गुस्से में उसने पिताजी की बेरहमी से पिटाई की.
जिससे पिताजी गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके सीने में गंभीर चोटें आई. इसके बाद जब मां ने इसका विरोध किया तो उसने मां की भी बेरहमी से पिटाई की. वहीं, मां को बचाने के लिए हम दोनों भाई गए, तो हमारे साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: इश्क की निशानी देकर फरार हुआ बेवफा आशिक, अब नवजात के साथ युवती ने शुरू किया आंदोलन!
उन्होंने बताया कि उनका भाई लगातार शराब पीकर घर आता है और पूरे परिवार का घर में घुसकर पिटाई करता है. इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई. मौके पर मुफस्सिल थाने के पुलिस पहुंचकर सभी घायलों को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदस्यता लाए और आरोपी प्रवेश शाह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इनपुट - जीतेन्द्र चौधरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!