Begusarai News: हाल के दिनों में लोगों पर रिल्स बनाने का जुनून काफी देखा जा रहा है. इसमें छोटे उम्र से लेकर बड़े उम्र तक के लोग शामिल हैं. इतना ही नहीं आम लोगों से लेकर पुलिसकर्मी भी इससे अछूते नहीं है और बिना किसी भय के ड्यूटी के दौरान वर्दी में भी रील बनाते देखे जा रहे हैं. बेगूसराय में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान ही अपनी रील बना रही है तथा उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रही है . वायरल वीडियो बेगूसराय पुलिस लाइन की बताई जा रही है. हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते. लेकिन ऐसे में कहा जा सकता है कि एक तरफ जहां बेगूसराय में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल है वैसे मैं पुलिसकर्मी अगर रील बनाने में व्यस्त हैं तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में बढ़ते अपराध के बीच महिला पुलिसकर्मियों के रील्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इससे पहले मुजफ्फरपुर में दो महिला सिपाहियों का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक सिपाही वर्दी में जबकि दूसरी फॉर्मल कपड़ों में भोजपुरी गाने ‘पिया मोरा जाहू जन कलकतिया’ पर रील बनाते हुए नजर आ रही थीं. इस वीडियो को लेकर शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया और जांच के बाद दोनों महिला सिपाहियों पर कार्रवाई की.


ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में तांडव, युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मॉल से ड्यूटी कर लौट रहा था घर


हाजीपुर से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. हाजीपुर में ऑनड्यूटी महिला सिपाही ने वर्दी पहनकर रिल्स बनाकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी. बताया जा रहा है कि महिला सिपाह जंदाहा थाना क्षेत्र में डायल 112 पुलिस गाड़ी पर तैनात थी. ऐसे वीडियोज सामने आने पर लोगों का कहना है कि बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से वर्दी में रील्स बनाने को लेकर मनाही है. मुख्यालय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए महिला सिपाही रील्स बना रही हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!