Begusarai News: बाल गृह से फरार पांचों बच्चों को पुलिस ने बरामद, 12 घंटे बाद मिली सफलता
Begusarai News: बेगूसराय में बाल गृह से फरार सभी पांचों बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने पूरी जिम्मेदारी के साथ सर्ज ऑपरेशन चलाते हुए महज 12 घंटे के अंदर सभी बच्चों बरामद कर लिया. पुलिस ने सभी बच्चों को बाल गृह संचालक के हाथों में सौंप दिया है.
बेगूसराय: बेगूसराय में बाल गृह से पांच बच्चे ग्रिल की कुंडी तोड़कर फरार हो गए. एक साथ बाल गृह से पांच बच्चे के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई. आनन फानन में सदर डीएसपी सुबोध कुमार और एसडीओ राजीव कुमार मौके पर पहुंच पांच घंटे तक जांच पड़ताल की. फरार होने के करीब 12 घंटे के बाद फरार हुए बच्चों को लोहिया नगर थाना पुलिस ने रजौड़ा से बरामद कर लिया है. सभी बच्चों की बरामदगी के बाद बाल गृह के अधिकारी और पुलिस ने राहत की सांस ली. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास में संचालित बाल गृह की है.
जानकारी के लिए बता दें कि लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास में घनी आबादी के बीच बाल सुधार गृह एक किराए के मकान में संचालित है. यह बाल गृह जिला बाल कल्याण समिति संचालित करती है. जहां से देर रात करीब 12 बजे पांच बच्चे पीछे वाले गेट का ताला तोड़कर छत से कूद कर फरार हो गए. काफी देर बाद इसकी जानकारी कर्मियों को हुई. इसके बाद अपने स्तर से छानबीन किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार , सदर एसडीओ राजीव कुमार, लोहिया नगर थाना और 112 की टीम मामले की जांच कर रही है. बाल गृह के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पांच बच्चों के एक साथ भागने से सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. हालांकि जांच पड़ताल के बाद दोपहर में चार बच्चों को लाखों थाना क्षेत्र से और एक बच्चे को रजौड़ा से बरामद कर लिया गया है.
इस मामले में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि पांच बच्चे ग्रिल तोड़कर फरार हो गए थे जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है. तीन बच्चे लावारिस हैं जबकि एक बच्चा नेपाल का रहने वाला है जो मोबाइल चोरी के मामले में है. जबकि एक बच्चा के माता-पिता जेल में है वह है. फिलहाल सभी बच्चों को बरामद कर लिया गया है. इस मामले में सदर एसडीओ ने बताया कि 5 बच्चे पलायन कर गए थे जिसे बरामद कर लिया गया है सुरक्षा को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.
इनपुट- राजीव कुमार
ये भी पढ़िए - महत्वपूर्ण सूचना! अब घर बैठे आप भी मोबाइल से बना सकेंगे Ayushman Card, देखें पूरी प्रक्रिया