भागलपुर: Bihar News: ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान एक पीड़िता कभी एसएसपी कार्यालय तो कभी डीआईजी कार्यालय तो कभी डीएम कार्यालय अपने इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है. भागलपुर कलेक्ट्रेट गेट पर बंदूक के साथ अपने पति की फोटो दिखाकर लोगों से मदद की गुहार मांगते दिख रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर


भागलपुर कलेक्ट्रेट गेट पर आंखों में आंसू लिए लोगों से मदद की गुहार लगा रही लड़की अपने ससुराल पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी झारू पासवान के बेटे बंटी पासवान से उन्होंने पिछले साल 12 जून,2021 को एक मंदिर में हिंदू विधि विधान से प्रेम विवाह किया था, लेकिन बाद में सास कौशल्या देवी, ससुर झारू पासवान और पति बंटी पासवान ने उन्हें दहेज के रूप में एक लाख रुपया, दो जेवर और मोटरसाइकिल मायके से लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.


पेट में गैस सिलेंडर मारकर कराया अबॉर्शन


वहीं जब वह दहेज नहीं देने की बात कहने लगी तो सास कौशल्या देवी, ससुर झारू पासवान और बंटी पासवान ने पिछले 24 जनवरी, को उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. महिला के पेट में गैस सिलेंडर से जोरदार प्रहार किया. जिसके चलते उसका गर्भपात भी हो गया था.इस दौरान वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागकर अपनी नानी के घर जगदीशपुर के अंगारी चली गई.


ये भी पढ़ें- CM नीतीश बुधवार को देंगे 15871.24 करोड़ की योजनाओं की सौगात, राज्य की ऊर्जा संरचना होगी मजबूती


पति हमेशा अपने पास देसी कट्टा रखता है


हालांकि इस मामले में लोदीपुर थाना की पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए ससुराल वालों को समझा - बुझाकर सुलह करवा दिया. बावजूद इसके बीते 13 मई को ससुराल वालों ने पिटाई कर पीड़िता को घर से निकाल दिया. महिला ने बताया कि पति हमेशा अपने पास देसी कट्टा रखता है और इसी से जान मारने की धमकी भी दे रहा है.  उन्होंने पहले भी आवेदन के साथ बंदूक हाथ में लिए अपने पति की फोटो पुलिस के आलाधिकारियों को दे चुकी है.


इनपुट- अजय कुमार