बांका : बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में साली के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर जीजा और साली का संदेहास्पद मौत हो गई. मृतक रजौन के कठौन गांव निवासी देवानंद दास और कुल्हडिया गांव के मांगन हरिजन की पुत्री ममता कुमारी थी. घटना कुल्हडिया गांव की है. सूचना मिलने पर दारोगा पवन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना को लेकर मृतक की पत्नी सीमा देवी के फर्दबयान पर अमरपुर पुलिस जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार सात वर्ष पूर्व देवानंद दास की शादी कुल्हडिया गांव के मांगन हरिजन की पुत्री सीमा देवी से हुई थी. दोनों पति-पत्नी पिछले तीन-चार वर्ष से दिल्ली में रह रहा था. सीमा ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व दिल्ली में तबियत खराब होने के बाद पति ने उसकी छोटी बहन ममता को देखभाल करने के लिए दिल्ली लेकर आ गये थे. जहां दोनों के बीच नजायज संबंध हो गया. जिसको लेकर वह कई बार विरोध भी की. इसी को लेकर वह पिछले तीन-चार माह से दोनों बच्चा के साथ भागलपुर में रह रही थी. बताया कि तबियत खराब होने की सूचना पाकर पति और उसकी बहन ममता के साथ दिल्ली से भागलपुर आए. जहां दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी कर लिया.


वहीं मांगन हरिजन ने बताया कि घटना भागलपुर के इशाकचक में घटी है. रविवार की सुबह उसकी पुत्री सीमा ने घर आकर बताई कि दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी कर लिया है और दोनों का शव कुल्हडिया चौक पर है. घटना का कारण दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के कारण खुदकुशी करना बताया. घटना को लेकर अन्य कई तरह की चर्चा है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं दारोगा पवन कुमार ने बताया कि सीमा देवी के फर्दबयान में जहर खाकर खुदकुशी करने का कारण है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.


घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों ने बताया कि दोनों जीजा और साली में प्रेम प्रसंग था. दोनों के प्यार को लेकर घर में झगड़ा शुरू हुआ तो दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस परिजनों से बात कर सभी पहलू पर जांच कर रही है.   


रिपोर्ट- बीरेंद्र बांका


ये भी पढ़िए- कल्पवास मेले में जिला प्रशासन के दावे फेल, मूलभूत सुविधा के नहीं है इंतजाम