भागलपुर : बांका नगर थाना क्षेत्र के बेलाटीकर गांव से एक अपराधी को बम बनाने की सामग्री के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का आशंका है कि दिवाली और महापर्व छठ पर अपराधी किसी बड़े हटना को अंजाम का साजिश रच रहा था. पुलिस अपराधी से पूछताछ कर अन्य अपराधियों की जांच में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
बता दें कि गिरफ्तार व्यक्ति सौरव कुमार पिता संजय मंडल ग्राम बेलाटीकर का रहने वाला है. जिस पर विगत 15 अक्टूबर को बेलाटीकर गांव में स्थित दुर्गा स्थान के सामने जमीन का बाउंड्री वॉल के मुख्य दरवाजे पर लगा  पल्ला चोरी हुई थी. इस आलोक में शोले सिंह पिता अरविंद प्रसाद सिंह ने लिखित आवेदन बांका थाने में दी थी. जिसके अनुसंधान क्रम में सौरव कुमार का नाम आया था. वही एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने  बताया कि अपराधी सौरभ कुमार  के द्वारा बालू घाट से रंगदारी एवं धर्म कांटा लूटने की योजना बनाया था. जिसे बांका पुलिस के द्वारा असफल कर दिया गया. वही विगत वर्ष गोवाबखार के ज्योतिष मंडल हत्याकांड मैं इनकी सनलिगता भी हैं. जहां इन्होंने अपने साथी के साथ  सूटर के माध्यम से सुपारी दी थी.


पुलिस ने छापेमारी में अवैध शराब की भट्टी की बरामद
बता दें कि पुलिस की छापेमारी के क्रम में अवैध शराब की भट्टी भी पाया गया है. जिसे ध्वस्त कर 10 लीटर देसी महुआ बरामद की गई है. महेशाडीह के एक खेत से बम बनाने के सामग्री भी बरामद की गई है करीब 200 ग्राम पीला रंग का पाउडर, 200 ग्राम सफेद रंग का पाउडर, सूतरी , छोटा, छोटा डब्बा को जप्त कर लाया गया है. इस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ बिपिन बिहारी तथा थाना अध्यक्ष शंभू यादव के द्वारा किया गया है. 


इनपुट- बिरेंद्र


ये भी पढ़िए- बांका में यूनियन बैंक मैनेजर के घर से 10 लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी