Bihar News: खत्म हो रहा है आज सावन का महीना, ज्येष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में पहुंचे कांवरियां
बांका जिले के सुप्रसिद्ध बाबा ज्येष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर में सावन के पूर्णिमा को लेकर हजारों डाक कांवरियां सुल्तानगंज से बाबा के मंदिर जलाभिषेकि करने के लिए पहुंच रहे हैं.
Banka: बिहार के बांका जिले के सुप्रसिद्ध बाबा ज्येष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर में हजारों की संख्यां में कांवरियां सुल्तानगंज पहुंच कर जलाभिषेक कर रहे हैं. इस बीच पूरे रास्ते में लोगों का सैनिकों ने शिव भक्तों की सेवा की, उनके लिए फल और दवाइयों का इंतजाम किया.
जलाभिषेक के लिए पहुंचे कांवरियां
सावन का महीना आज 12 अगस्त को खत्म होने जा रहा है. बांका जिले के सुप्रसिद्ध बाबा ज्येष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर में सावन के पूर्णिमा को लेकर हजारों डाक कांवरियां सुल्तानगंज से बाबा के मंदिर जलाभिषेकि करने के लिए पहुंच रहे हैं. बांका के अमरपुर प्रखंड में चांदन नदी के किनारे बाबा ज्येष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर है. जिसका दूरी सुल्तानगंज से 55 किलोमीटर है. बांका जिले के कई इलाकों से लोग सुल्तानगंज डाक जल उठाकर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं.
सुरक्षा के पूरे इंतजाम
पूर्णिमा इस बार दो दिन होने के कारण आज काफी संख्या में भीड़ जमा हो रही है. जिसको लेकर जिलाप्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं. लोगो की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है.
रखा गया सभी सुविधाओं का ध्यान
वहीं, कांवरियां रास्ते पर सैनिकों के द्वारा कांवरियों की सेवा की गई. उनकी सभी सुख सुविधाओं का ध्यान रखा गया. सभी कांवरियों और जलाभिषेक करने पहुंचे शिव भक्तों के लिए दवाईयां, पानी, फल इत्यादि चीजों का ख्याल रखा गया. इसके अलावा देर रात को भी सैनिक ग्शती करते रहे. ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो.
ये भी पढ़िये: Bihar News: छपरा में दिखा जहरीली शराब का कहर, 5 की मौत, कई के आंखों की रोशनी गई
ये भी पढ़िये: Bihar News: मधुबनी में पांच साल की बच्ची से 19 साल के युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार