बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने आधुनिक हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों की पहचान जिला खगरिया अंतर्गत बेलदौर थाना क्षेत्र के स्वर्णपुरी इतमादी गांव के रहने वाले अमरजीत यादव और गोगरी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले कुंजेश कुमार के रूप में हुई है.
बेगूसरायः बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि पुलिस ने आधुनिक हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने दी है.
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसी गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. उन्होंने सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती और एसटीएफ के संयुक्त टीम के द्वारा मटिहानी थाना क्षेत्र स्थित सीहमा ढाला के निकट स्थित बांध पर पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों से एक कारबाइन गन ,दो मैगजीन एवं एक मोटरसाइकिल को जप्त किया है.
खगरिया के कहने वाले है गिरफ्तार आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों की पहचान जिला खगरिया अंतर्गत बेलदौर थाना क्षेत्र के स्वर्णपुरी इतमादी गांव के रहने वाले शक्ति यादव का पुत्र अमरजीत यादव और गोगरी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले कारे यादव का पुत्र कुंजेश कुमार शामिल है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर के निशानदेही पर मुंगेर जिला के अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शकरपुर ग्राम में छापेमारी कर कमल किशोर यादव के पुत्र बिहार के कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव को उसके सहयोगी मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर गांव के रहने वाले डब्लू यादव के पुत्र अविनाश कुमार को एक पिस्टल एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया.
अपराधियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस
जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि सनोज यादव इसके पूर्व भी एके-47 हथियार और दो हजार जिंदा कारतूस की जखीरा के साथ गिरफ्तार हुआ था. जेल से निकलते ही उसने फिर अपना पांव पसारना शुरू कर दिया था. फिलहाल दोनों जिलों की पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद बड़ी राहत की सांस ली है.