भागलपुर : आईटी की छापेमारी लगातार जारी, राजेश वर्मा के घर से 200 किलो चांदी सहित जमीन के कागजात बरामद
इनकम टैक्स की टीम शनिवार से राजेश वर्मा के घर छापेमारी कर रही है. टीम को राजेश वर्मा के घर लेकर आने के थोड़ी देर बाद टीम के कुछ सदस्य बाहर निकले और हरिओम ज्वेलर्स के एक कर्मी को लेकर आए.
भागलपुर: भागलपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी आज चौथे दिन भी जारी है. पूर्व उपमहापौर सह लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा व इनके कई सहयोगियों के घर चल रही छापेमारी में पुलिस को अरबों के कागजात और 200 किलो चांदी मिली है. इनकम टैक्स की टीम ने सभी जमीन के कागजातों व चांदी का ब्यौरा 6 दिन के अंदर मांगा है. संतोषजनक ब्यौरा नहीं देने पर इन संपत्तियों को बेनामी करके जब्त कर ली जाएगी.
राजेश के घर कल 28 लाख रुपये को किया सीज
एक वरीय अधिकारी ने ऑफ रिकॉर्ड जानकारी दी है कि ये दो सॉफ्टवेयरों आरएमएक्स व टैली का प्रयोग करते थे. दोनों में 50 से 60 करोड़ का अंतर पाया गया है. राजेश वर्मा के यहां से कल मिले 28 लाख को सीज कर लिया गया है. वहीं कंप्यूटर के सीपीयू को भी टीम ने जब्त कर लिया है. राजेश वर्मा को एंट्री प्रोवाइड कराने वाले रवि जालान से टीम ने वर्मा के घर पर घंटों पूछताछ की है. बहरहाल सभी जगह छापेमारी समाप्त हो रही है. टीम अब यहां से रवाना हो जाएगी.
राजेश वर्मा के घर शनिवार से जारी है छापेमारी
बता दें कि इनकम टैक्स की टीम शनिवार से राजेश वर्मा के घर छापेमारी कर रही है. टीम को राजेश वर्मा के घर लेकर आने के थोड़ी देर बाद टीम के कुछ सदस्य बाहर निकले और हरिओम ज्वेलर्स के एक कर्मी को लेकर आए. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अंदर दोनों से पूछताछ के बाद अब किसी मामले की जांच में इस कर्मी से पूछताछ की गयी. इनकम टैक्स की टीम ने राजेश वर्मा के घर में लगातार चौथे दिन शनिवार को भी जांच जारी रखी है.
मशीन की मदद से टीम ने ढूंढे आभूषण
बता दें कि गोल्ड मेटल डिटेक्टर (मशीन) की मदद से टीम ने छुपाएं आभूषण को ढूंढा है. छोटे से लेकर बड़े साइज का आभूषण भी इस मशीन की मदद से ढूंढ लिया जाता है. साथ ही मशीन को देखने के बाद अलग-अलग तरह की चर्चाएं है. ऐसी चर्चा है कि आयकर टीम को ये शक है कि घर के अंदर आभूषण छिपाए जा सकते हैं, इसकी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़िए- मुजफ्फरपुर में नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार