भागलपुर: Bhagalpur Mango Man: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तरह- तरह के फैन तो आपने देखे होंगे. कोई उनके लिए टैटू बनवाता है तो कोई पूजा करता है, लेकिन भागलपुर के मैंगोमेन अशोक चौधरी की प्रधानमंत्री मोदी के प्रति खास दीवानगी देखने को मिल रही है. दरअसल, अशोक चौधरी ने एक आम का उत्पादन कर रहे हैं, जिसका नाम मोदी रखा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी जब पहली बार 2014 मे जीत हासिल की तो अशोक चौधरी ने उस समय दो आमों को क्रॉस करके एक आम का उत्पादन किया, जिसका नाम मोदी रखा. 2019 में जब वो जीते तो फिर दो आम का क्रॉस कर नया आम का उत्पादन किया, जिसका नाम मोदी-2 रखा. दोनों पेड़ों में इस बार जबरदस्त आम का उत्पादन होगा. मोदी आम पूरा हरा तो वहीं मोदी-2 लाल-लाल है. 



अशोक चौधरी ने बताया कि 2014 में नया आम उत्पादन कर मोदी रखा. 2019 में वो जीते तो फिर क्रोस कराकर नया आम उत्पादन किया, जिसका मोदी -2 नाम रखा गया. 2024 में वो फिर जितेंगे इसके बाद फिर नया आम उत्पादन होगा, जिसे मोदी-3 नाम रखा जाएगा. मोदी-2 आम का पेड़ बहुत छोटा है, लेकिन इस बार भारी मात्रा में उत्पादन काफी स्वादिष्ट होगा. उन्होंने बताया कि साल 2021 में जब पहली बार इसका उत्पादन हुआ था तो आम की चर्चा हुई तब से अब तक कई राज्यों के लोग इस पेड़ को लेकर गए है.


 


बता दें कि सुल्तानगंज महिषी निवासी अशोक चौधरी मैंगोमेन के नाम से प्रसिद्ध हैं वो कई एकड़ में आम का उत्पादन कर रहे हैं. जर्दालु आम को 2018 में जीआई टैग दिलवाने वाले में इनका योगदान है. 2007 से अब तक प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को जर्दालु आम इनके बगान से भेजा जाता है. अशोक चौधरी जर्दालु आम संगठन के अध्यक्ष भी हैं.


इनपुट- अश्विनी कुमार


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: अलर्ट! बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 42 नए मामले, अकेले राजधानी में 14 केस