भागलपुर : भागलपुर के अमरपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक गांव में पुलिस का सरकारी पिस्टल छिनौती मामले में पुलिस ने मोनिका की थाने में बुरी तरह पिटाई कर दी. जिसके बाद मोनिका कुमारी उर्फ मोनी की पुलिस हिरासत में हालत बिगड़ गई. महिला को मायांग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
बता दें कि बुधवार को मौलानचक गांव के फरार आरोपित लाल मोहन गोस्वामी को गिरफ्तार करने के लिए टाइगर मोबाइल के जवान महेंद्र कुमार सिंह व मुकेश कुमार सादा लिबास में पहुंचा था. जहां लालमोहन गोस्वामी व उसके स्वजन ने दोनों टाइगर मोबाइल के जवान पर हमलाकर दोनों का पिस्टल छीन लिया था. इसी घटना में पुलिस ने लालमोहन गोस्वामी की छोटी बहन मोनिका कुमारी उर्फ मोनी को भी हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि पिस्टल छिनतई घटना में मोनिका कुमारी उर्फ मोनी की अहम भूमिका है. इसी को लेकर पुलिस पिस्टल बरामदगी को लेकर पूछताछ कर रही थी. पुलिस ने बताया कि बांका के तारा मंदिर के समीप लालमोहन गोस्वामी के गिरफ्तारी के बाद उसे अमरपुर लाया गया. 


परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
परिजनों ने बताया कि पुलिस के द्वारा मोनिका की पिटाई की गई है. जिसके थोड़ी देर बाद ही मोनिका कुमारी की हालत बिगड़ गई. वहीं इसको लेकर अन्य तरह की चर्चा है. डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि मोनिका कुमारी के मुंह व नाक से झाग निकल रहा था और अचेतावस्था में थी. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.


इनपुट- अजय कुमार


ये भी पढ़िए- कुढ़नी सीट से चुनाव लड़ेंगे जेडीयू के मनोज कुशवाहा, महागठबंधन ने किया ऐलान