Bihar News: कोसी नदी की उपधारा में नाव पलटी, 6 लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर, दो की मौत
Boat Accident In khagaria: खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घुसमुरी बिशनपुर गांव के पास कटारी घाट पर कोसी नदी के उप धार में एक नाव डूब गई. इस हादसे में छह लोगों को स्थानीय लोगों के प्रयास से सुरक्षित बाहर निकाला गया. दो की डूबने से मौत हो गई.
खगड़िया: Boat Accident In khagaria: बिहार के खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घुसमुरी बिशनपुर गांव के पास कटारी घाट पर कोसी नदी के उप धार में एक नाव डूब गई. जिसमें नाव पर सवार आठ लोग डूबने लगे. छह लोगों को स्थानीय लोगों के प्रयास से सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं इस घटना में दो महिला की डूबने से मौत हो गई है.
दो महिला की डूबने से मौत
मृतक महिला बिशनपुर गांव के जीतू रजक की पत्नी 32 वर्षीय बबीता देवी और भदास गांव के रुदल यादव की पत्नी 23 वर्षीय नीतू देवी के रूप में पहचान हुई है. दोनों शव को एनडीआरएफ की टीम के द्वारा काफी मशक्कत के बाद नदी से निकाल लिया गया है. मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है.
छह लोगों की स्थानीय लोगों ने बचाई जान
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग घुसमरी विशनपुर और आसपास गांव के किसान और मजदूर थे. नाव पर सवार होकर बिहार खेती करने के लिए जा रहे थे. नाव काफी छोटी और जर्जर हालत में होने की वजह से नदी के बीच धार में जाने के बाद असंतुलित होकर पलट गई. जिसके बाद चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों के प्रयास से छह लोगों को किसी तरह से नदी से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन दो महिला नदी में समा गई थी.
एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंची
स्थानीय स्तर पर गोताखोर के मदद से शव की तलाश किया जाने लगी और प्रशासन को भी सूचना दी गई. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को पानी से निकाल लिया. बताया जा रहा है कि इस नदी के ऊपर पुल नहीं रहने की वजह से हमेशा नाव हादसा या डूबने से मौत होती रहती है. स्थानीय लोग लगातार इस नदी पर पुल की मांग करते रहते हैं.
इनपुट-हितेश कुमार
यह भी पढ़ें- पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में जेडीयू की जीत क्या बिहार की नई सियासत के संकेत हैं?