मुंगेर:Bihar Nikay Chunav 2022:  बिहार नगर निकाय चुनाव में पहले चरण का प्रचार-प्रसार आज शाम यानी शुक्रवार को थम जाएगा. 18 दिसंबर को मुंगेर जिले के जमालपुर नगर परिषद और तारापुर नगर पंचायत में मतदान होने वाला है. वहीं 20 दिसंबर को दोनों जगहों की मतगणना है. समय कम होने के कारण प्रचार-प्रसार में अंतिम दिन दोनों जगहों के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हर कोई मतदाताओं को अपनी ओर करने में लगा हुआ है. हालांकि, इस बार मतदाता अभी तक पूरी तरह से मौन हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मतदाताओं ने साधी चुप्पी


बता दें कि तारापुर नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद के लिए 13 और उप मुख्य पार्षद के लिए 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. वहीं 106 प्रत्याशी वार्ड पार्षद पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ प्रत्याशियों ने तो साइलेंट मोड में खुद को चुनावी मैदान से अलग कर लिया है. ऐसे प्रत्याशियों चुनावी मैदान में लोगों से संपर्क करते हुए नहीं दिख रहे हैं. वहीं चुनाव को लेकर मतदाताओं में कोई विशेष चर्चा नहीं हो रही है. मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशियों की नींद उड़ा रखी है.


ये भी पढ़ें- कुख्यात फिरदौस अख्तर ने किया सरेंडर, एनकाउंटर के डर से शेयर किया वीडियो


निकाय चुनाव को लेकर जबरदस्त घमासान


वहीं, जमालपुर नगर परिषद की अगर बात करें तो यहां निकाय चुनाव को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. मतदाता को रिझाने के लिए मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के पद के प्रत्याशी अलग अलग हथकंडे अपना रहे हैं. कोई प्रत्याशी वोटर को बुलेट की सवारी करवा रहे हैं तो कोई नल से जल पिला रहे हैं. इस लुभाने व रिझाने वाली नीति से परे मतदाता अभी भी 18 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ जिला प्रशासन निर्धारित तिथि में ही चुनाव संपन्न करवाने को लेकर जहां पूरी तरह कमर कस ली है.