Samadhan Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेंगे खगड़िया, 73 करोड़ की लागत से बने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का करेंगे उद्घाटन
Samadhan Yatra: बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के तहत खगड़िया पहुंच रहे हैं. नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से खगड़िया पहुंचेंगे.
खगड़ियाः Samadhan Yatra: बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के तहत खगड़िया पहुंच रहे हैं. नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से खगड़िया पहुंचेंगे और पहले खगड़िया के अलौली प्रखंड के रोड में बने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे.
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का करेंगे उद्घाटन
खगड़िया में 73 करोड़ की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाया गया है. सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज में कुल 120 सीट है. इस कॉलेज में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इस सत्र से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू हो रही है. इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस में 60-60 सीट है.
विभिन्न सरकारी योजनाओं का करेंगे निरीक्षण
कॉलेज के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलौली प्रखंड के ही कामाथान गांव का निरीक्षण करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के निरीक्षण के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण से संवाद भी करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खगड़िया समाहरणालय सभाकक्ष में जीविका दीदी से संवाद करेंगे और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे.
खगड़िया के लोगों में काफी खुशी
स्थानीय लोगों की मानें तो उनके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से खगड़िया के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. वहीं खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष की मानें तो सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कल ली गई है. सुरक्षा को लेकर भी समुचित व्यवस्था की गई है.
कई गांव विकास से कोसों दूर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के लिए जिले का अलौली प्रखंड जिले के सर्वाधिक अविकसित प्रखंड को चुना गया है. यहां कई ऐसे ग्रामीण इलाके हैं जो अभी तक विकास से कोसों दूर हैं. इसी के चलते मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अलौली प्रखंड के ही गांव को चुना गया है. इसका फायदा इस इलाके के लोगों को मिल रहा है.
इनपुट- हितेश कुमार
यह भी पढ़ें- सहरसा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, गोली लगने से दो लोग घायल