होटल, ट्रेन या फिर एयरपोर्ट के लिए यूज होता है ये Aadhaar Card, ओरिजनल दिखाया तो लुट जाएगा सबकुछ!
Advertisement
trendingNow12535818

होटल, ट्रेन या फिर एयरपोर्ट के लिए यूज होता है ये Aadhaar Card, ओरिजनल दिखाया तो लुट जाएगा सबकुछ!

जब भी हम किसी होटल में कमरा बुक करते हैं, तो हमें अपना आधार कार्ड देना होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि होटल में आधार कार्ड देना कितना खतरनाक हो सकता है?

 

होटल, ट्रेन या फिर एयरपोर्ट के लिए यूज होता है ये Aadhaar Card, ओरिजनल दिखाया तो लुट जाएगा सबकुछ!

आजकल, आधार कार्ड हर भारतीय के लिए बहुत ज़रूरी है. बच्चे के स्कूल एडमिशन से लेकर नौकरी जॉइन करने तक, हर जगह आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है. इस कार्ड पर एक खास नंबर होता है, जो आपकी पहचान है. इस नंबर की मदद से बहुत सारी सुरक्षा वाली चीज़ें की जा सकती हैं. लगभग हर जगह जहां पहचान पत्र की ज़रूरत होती है, वहां आधार कार्ड काम आता है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिना आधार कार्ड के कोई भी सरकारी योजना का फायदा नहीं मिलता है. जब भी हम किसी होटल में कमरा बुक करते हैं, तो हमें अपना आधार कार्ड देना होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि होटल में आधार कार्ड देना कितना खतरनाक हो सकता है?

बैंक अकाउंट हो सकता है खाली?

आधार कार्ड में हमारी बहुत सारी निजी जानकारी होती है, जैसे हमारा नाम, पता, जन्मतिथि, और कभी-कभी बैंक अकाउंट नंबर भी. अगर ये जानकारी किसी गलत व्यक्ति के हाथ में चली गई, तो वो हमारे बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकता है.

न दिखाएं ओरिजनल आधार कार्ड

अगर आपने किसी होटल, क्लब, या ट्रेन में अपना असली आधार कार्ड दिया है, तो आपने बहुत बड़ी गलती की है. आपको असली आधार कार्ड देने की बजाय, मास्क आधार कार्ड देना चाहिए. आइए आपको इसके बारे में और बताते हैं...

क्य है मास्क आधार कार्ड?

बहुत लोग मास्क आधार कार्ड के बारे में जानते होंगे. ये आपके असली आधार कार्ड की एक कॉपी है, जिसे UIDAI ने भी मान्यता दी है. आप इसे होटल, एयरपोर्ट या यात्रा के दौरान पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कार्ड के पहले 8 नंबर धुंधले होते हैं, जिससे कोई भी आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता. इससे आपको ऑनलाइन होने वाले धोखेबाजों से बचाने में मदद मिलेगी.

कैसे डाउनलोड करें मास्क आधार कार्ड?

- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
- वहां आपको "मेरा आधार" (Mera Aadhaar) का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर और वहां दिया हुआ कैप्चा भरें.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
- सत्यापन पूरा करने के लिए OTP भरें.
- जांच पूरी हो जाने के बाद, आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
- अब आपको एक चेकबॉक्स दिखेगा, जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप छिपा हुआ आधार कार्ड चाहते हैं.
- उस पर क्लिक करें, और आपका छिपा हुआ आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

Trending news