अजब बिहार की गजब कहानी! दिहाड़ी मजदूर को मिला 37.5 लाख रुपये का इनकम टैक्स नोटिस, मामला दर्ज
बिहार के खगड़िया में एक दिहाड़ी मजदूर को आयकार विभाग से 37 लाख 50 हजार रुपये का नोटिस डाक के माध्यम से भेजा गया है. इस नोटिस के आने से पूरे परिवार की परेशानी बढ़ गई है.
खगड़ियाः बिहार के खगड़िया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. अगर किसी दिहाड़ी मजदूर की कमाई के बारें में पूछा जाए तो ज्यादातर लोग कहेंगे कि कुछ सौ या ज्यादा से ज्यादा हजार रुपये कमाता होगा. लेकिन बिहार के खगड़िया में एक दिहाड़ी मजदूर है जिसको आयकार विभाग से 37 लाख 50 हजार रुपये का नोटिस डाक के माध्यम से भेजा गया है. इस नोटिस के आने से पूरे परिवार की परेशानी बढ़ गई है. खगड़िया जिले के मघौना गांव निवासी गिरीश यादव ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
37 लाख 50 हजार रुपये बकाया का नोटिस
इस खबर की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को पता चली तो सभी लोग गिरीश यादव के घर पहुंचने लगे. गिरीश यादव एक झोपड़ी के घर में रहते है. किसी तरह से मजदूरी कर घर परिवार का भरन पोषण करते हैं. लेकिन आयकार विभाग की तरफ से मिले नोटिस में दिखाया गया है कि आपने राजस्थान के पाली में एक कंपनी खोल रखी है और उसके माध्यम से कारोबार करते हैं. टैन नंबर पर 37 लाख 50 हजार रुपये बकाया है. उसे जल्द से जल्द जमा करें.
पैन कार्ड के आधार पर मिला नोटिस
पूछताछ के दौरान यह बातें सामने आई की दस साल पहले जब वह दिल्ली में मजदुरी करते थे तो किसी अंजान व्यक्ति ने पैनकार्ड बनवा दिया थी. उम्मीद है कि उन्ही लोगों ने पैनकार्ड का गलत इस्तेमाल कर लिया है. अलौली थाना के प्रभारी ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर लिया है. प्रथम दृष्टया यह धोखाधड़ी का मामला लगता है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को उसके नाम से जारी पैन नंबर के आधार पर नोटिस मिला है. पुलिस ने कहा मामले में जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।
(रिपोर्ट-हितेश कुमार)
यह भी पढ़ं- Bihar News: मुंगेर में स्कार्पियो चालक को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस